UAE में मस्जिद बनाने में मदद करने वाला ये भारतीय अब रमज़ान में 800 रोज़ेदारों को करवा रहा है इफ़्तार

J P Gupta

रमज़ान के पाक महीने में यूएई से एक आपसी सौहार्द की ख़बर आई है. यहां एक ईसाई करीब 800 लोगों को रोज़ इफ़्तारी का प्रबंध कर रहे हैं. ये वही शख़्स हैं जिन्होंने पिछले साल लोगों के लिए मस्जिद बनवाकर सुर्खियां बटोरी थीं.

NDTV.com

भारतीय मूल के इस शख़्स का नाम है साजी चेरियन. इन्होंने पिछले साल यूएई के फ़ुजैरा इलाके में एक मस्जिद बनवाई थी. वजह थी रमज़ान के दौरान लोगों का टैक्सी लेकर मस्जिद में नमाज़ पढ़ने जाना. उन्होंने देखा कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा मस्जिद आने-जाने में ख़र्च कर देते हैं. 

इसी को ध्यान में रखकर चेरियन ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया था. ये पिछले साल लोगों के लिए खोल दी गई थी. इस साल वो इसी मस्जिद में अलग-अलग कंपनियों के 800 कर्मचारियों के लिए इफ़्तारी का प्रबंध कर रहे हैं. 

Indiatimes

चेरियन साल 2003 में केरल से यूएई गए थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- पिछले साल मैं सिर्फ़ 14 दिनों के लिए रमज़ान में लोगों को इफ़्तार के दौरान खाना खिला पाया था. लेकिन इस बार मैंने पूरे महीने ऐसा करने की पूरी तैयारी कर ली थी. 

इफ़्तार के दौरान रोज़ेदारों को ख़जूर, बिरयानी, स्नैक्स, फल और जूस उपलब्ध कराए जा रहे हैं. चेरियन का कहना है कि लोगों को एक ही तरह की बिरयानी न खानी पड़े, इसके लिए वो अलग-अलग प्रकार की बिरयानी सर्व कर रहे हैं. 

News18.com
इस इफ़्तार में शामिल होने वाले एक पाकिस्तानी बुज़ुर्ग ने कहा- दुनिया को चेरियन जैसे लोगों की ज़रूरत है. यदि उनके जैसे लोग नहीं होंगे तो दुनिया ख़त्म हो जाएगी. हम उनके लिए दुआ करते हैं.  

ये मस्जिद अल हयाद इलाके के East Ville Real Estate कॉम्पलेक्स में बनी है. यहां सभी वर्ग के कर्मचारी एक साथ नमाज़ पढ़ते हैं और साथ ही इफ़्तार करते हैं. चेरियन ने सबके सामने एक धार्मिक सदभावना की मिसाल पेश की है. उनके इस कदम से अन्य लोग भी ज़रूर प्रेरित होंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे
टाइम से खाना पहुंचाने के लिए 3 किमी पैदल चला डिलीवरी बॉय, जानिए क्यों हो रही है इसकी स्टोरी वायरल
शराब पीने की न्यूनतम उम्र क्या है, जानिए क्या कहता है इन 20 देशों का क़ानून
बेटी से मिलने के लिए बुज़ुर्ग महिला ने 8 दिनों तक ट्राई साइकिल खींच कर तय किया 170 किमी का सफ़र