भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने फ़्लाइट में कराई महिला की डिलीवरी, इसीलिए कहा जाता है डॉक्टर को भगवान

Sanchita Pathak

Dr. Sij Hemal, Air France ऐयरलाइन की फ़्लाइट से न्यूयॉर्क जा रहे थे. वो अपनी सीट पर बैठकर अपने ड्रिंक्स का इंतज़ार कर रहे थे. Sij, Cleveland Clinic’s Glickman Urological and Kidney Institute में दूसरे वर्ष के Urology Resident हैं.

Sij के बगल वाली सीट पर एक Pediatrician बैठी थी.

सब ठीक चल रहा था. लेकिन इसी सब के बीच Sij की सहयात्री, 41 वर्षीय Toyin Ogundipe को Labour Pain होने लगे. फ़्लाइट अमेरिका के JFK हवाई-अड्डे से 4 घंटे दूर थी. Emergency Landing के लिए भी वक़्त लगता, और वक़्त ही नहीं था किसी के पास.

Sij ने निर्णय लिया की वो डिलीवरी में Toyin की मदद करेंगे. Sij और उनके बगल में बैठी Pediatricain, Susan ने Toyin की डिलीवरी करवाई.

17 दिसंबर की फ़्लाइट को याद करते हुए Sij ने कहा,

मैं बहुत थका हुआ था. एक दिन पहले ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त की शादी थी. मैंने सोचा थोड़ी सी पी के सो जाऊंगा. पर शुक्र है मैंने कुछ नहीं पिया था.

डिलीवरी के दौरान फ़्लाइट Attendants ने Toyin की 4 साल की बेटी को संभाला. Sij और Susan ने फ़्लाइट में मौजूद फ़र्स्ट-ऐड किट में मौजूद सामान की मदद से ही Toyin की डिलीवरी करवाई. Toyin ने एक बेटे को जन्म दिया.

Dr.Sij Urologist हैं, लेकिन पढ़ाई के दौरान उन्होंने 7 बच्चों की डिलीवरी करवाई थी.

JFK हवाई-अड्डे पर जैसे ही फ़्लाइट ने लैंडिंग की Toyin और उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया.

सच में कुछ डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं!

Source- Newsroom

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे