भारत में आज भी एक जगह ऐसी है, जहां कुछ भी करने से पहले ब्रिटिश सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है

J P Gupta

1947 में देश को अंग्रज़ों से आज़ादी मिल गई थी. तभी से ही पूरे देश पर भारत सरकार का ही राज है. भारतीय संविधान हमें देश में कहीं भी आने-जाने और बसने की आज़ादी प्रदान करता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ जगह ऐसे भी हैं, जहां आज़ादी के 72 साल बाद भी ब्रिटिश सरकार की हुक़ूमत चलती हैं.

Nativeplanet

हम ब्रिटिश एंबेसी की बात नहीं कर रहे, जहां अंतरराष्ट्रीय कानून के चलते कुछ भी करने के लिए ब्रिटिश सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है. हम बात कर रहे हैं उस जगह की, जो भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में होते हुए भी नहीं है. 

blogspot.com

ये जगह है नागालैंड की राजधानी कोहिमा में. इसे पूरी दुनिया में कोहिमा वॉर सिमेट्री के नाम से जाना जाता है. यहां पर दूसरे विश्वयुद्ध में शहीद हुए 2700 ब्रिटिश सैनिकों की कब्र हैं. यहीं पर चिंडविन नदी के किनारे जापान की सेना ने आज़ाद हिंद फ़ौज के साथ मिलकर और ब्रिटिश सरकार पर हमला किया था. 

Amar Ujala

इसे इतिहास में कोहिमा युद्ध के नाम से जाना जाता है. ब्रिटिश सरकार ने अपने सैनिकों की याद में ये स्मारक बनवाया था. चूंकी उस समय दुनिया के अधिकतर राज्यों में ब्रिटेन की हुक़ूमत थी इसलिए ऐसे कई स्मारक दूसरे देशों में भी हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और भारत का नाम भी शामिल है. 

Amar Ujala

इन सभी स्मारकों(कब्रगाहों) की देख-रेख कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन करता है. इसलिए ऐसी जगहों पर भारतीयों को फ़ोटों खींचने से लेकर रख-रखाव के काम तक को करने के लिए भी ब्रिटिश सरकार से इजाज़त लेनी पड़ती है. 

TripAdvisor

ऐसी जगहों को अपने अधिकार क्षेत्र में लेने का आग्रह करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्था के पदाधिकारी तमाल सान्याल, यहां की सरकार से बात कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल इस सिमेट्री के पास की सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ब्रिटिश सरकार ने ख़ारिज कर दिया था.


Source: Quora 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं