सिर्फ़ कान खुजाने के लिए ही नहीं, बल्कि कई दूसरे कारणों से भी बढ़ाते हैं लोग छोटी उंगली का नाखून

Nagesh

आज जिस चीज़ के बारे में हम बात करने वाले हैं, वो हमारे देश में काफी आम है. हम बात कर रहे हैं हाथ की छोटी उंगली में नाखून बढ़ाने की. हर मोहल्ले में, किसी बस में या सड़क पर ऐसे कई लोग दिख जाएंगे, जिनका ये नाखून बड़ा हो. पर आखिर क्यों, पुरुष पसंद करते हैं छोटी उंगली के नाखून को बढ़ाना. हमारे पास इस बात का भी जवाब है. आइये आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

इसके पीछे सबसे बेवकूफी भरा सिद्धांत ये दिया जाता है कि ये कोकीन निकालने और उसे खींचने के लिए एक ऑर्गेनिक औजार का काम करता है. पर इसका मतलब ये नहीं है कि जिसके भी छोटी उंगली के नाखून बड़े हों, उसे नशेड़ी समझ लेना. इसके पीछे का एक और कारण ये बताया जाता है कि इसको बढ़ाने से शरीर के कठिन हिस्सों तक पहुंचना मुमकिन हो जाता है. जैसे बड़े नाखून से आप अपनी पीठ और कान का भीतरी हिस्सा आसानी से खुजला सकते हैं.

इसके कुछ और कारण भी हैं, जो सुनने में सही लगते हैं. अगर इतिहास के समय से बात की जाए, तो ये लोगों के धनवान होने का प्रतीक माना जाता था. इतना ही नहीं, ये आपके उच्च जाति के होने की एक निशानी भी थी. उच्च जाति के लोगों को नाखून बढ़ा कर रखना पड़ता था क्योंकि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी जुड़ी होती थी.

अगर हम थोड़ा और ध्यान दें, तो हमें पता चलेगा कि ये उंगली सबसे कम उपयोग में आती है, इसलिए लोग इसके नाखून को बढ़ा लेते हैं. वैसे भी इसके टूटने का खतरा काफ़ी कम होता है. साफ़ और सुन्दर नाखून, एक ऐसे इंसान की तरफ इशारा करते हैं, जो समाज में श्रेष्ठ हो. एशिया के विभिन्न इलाकों में इस नाखून को बढ़ा कर इसे सजाने और पेंट करने का रिवाज था. फिर इसे इसलिए बढ़ाया जाने लगा कि लोग खुद को मजदूर श्रेणी से अलग दिखा सकें. बड़े नाखूनों से इस बात का एहसास होता था कि ये व्यक्ति कोई प्रशासनिक पद पर है. धीरे-धीरे नाखून बढ़ाना खुद को मजदूर वर्ग से अलग दिखाने का पहचान पत्र बन गया था.

चाहे कुछ भी हो भाई, लेकिन अगर कानों में तेज़ खुजली हो रही हो, तो ये नाखून बड़ा सुकून देता है. अब किसी के हाथों के इस नाखून को बड़ा देख कर आप खुद ही अंदाज़ा लगा लीजियेगा कि ऊपर बताये गए सारे कारणों में से कौन सा उस पर फिट बैठता है?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं