दबाकर टूथपेस्ट निकालना हो या साइज़ से बड़े कपड़े लेना, इन 10 बातों को सिर्फ़ मिडिल क्लास वाले ही समझेंगे

Akanksha Tiwari

मम्मी ये शर्ट बड़ी हो रही है, कोई नहीं तू भी तो बढ़ रहा है न अगले दो-तीन साल तक नई शर्ट नहीं खरीदनी पड़ेगी. अगर आपका जन्म एक मिडिल क्लास फ़ैमिली में हुआ है, तो आपको भी मम्मी से कभी न कभी ये सुनने को ज़रूर मिला होगा. प्यार और डांट के अलावा मिडिल क्लास फ़ैमिली की कई ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जो उसे सबसे अलग बनाती हैं.

ऐसी कई और बातें मिला कर हमने आपके सामने रखने की कोशिश की है, बताइएगा इनमें से कितनी आपके घर से मिलती-जुलती हैं:

1. बचे हुए साबुन को नए साबुन के साथ चिपका कर रख देना.

thehealthsite

2. बचपन में कपड़े एक साइज़ बड़े लिए जाते थे, ताकि अगले दो-तीन साल तक नया कपड़ा न खरीदना पड़े.

patrika

3. त्योहार में आए गिफ़्ट्स को दूसरों के घर पर दे देना.

imimg

4. शैम्पू की बोतल में पानी भर कर उसकी लास्ट ड्रॉप तक निकाल लेना.

r29static

5. घर आए रिश्तेदार हाथ में पैसे रख कर तो जाते, लेकिन वो हमें कभी मिले नहीं.

telegraph

6. होटल से चेक आउट करते वक़्त शैम्पू और साबुन साथ में ले आना.

themagzone

7. टीवी के रिमोट को पॉलीथिन में लपेट कर रखना.

alicdn

8. कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में पानी भर कर रख देना.

themagzone

9. घर की नई कॉकरी मेहमान आने पर ही निकलती है.

imimg

10. तोड़-मरोड़ कर टूथपेस्ट ट्यूब से पेस्ट निकालना.

Topyaps

अगर आपके घर में भी कुछ ऐसे रुल्स चलते हैं, तो कमेंट में हमें बताइएगा ज़रूर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं