भारतीय प्रोफेसर ने मेडिकल साइंस को दिया नायाब तोहफ़ा, ख़ोजा कैंसर कोशिकाओं की पहचान का आसान तरीका

Manish

हमारे देश में रिसर्च के ऊपर काफ़ी कम ध्यान दिया जाता है. सरकार की तरफ़ से भी इस क्षेत्र की तरफ़ उदासीनता दिखाई देती है, तो देश की होनहार जनता भी इधर कम ही नज़र डालती है. ऐसे में कुछ लोग अपने जुनून और पक्के इरादों के बल पर ही इस क्षेत्र में आते हैं. आईआईटी दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर केदार खरे ने रिसर्च को मानव कल्याण का रास्ता बनाया है. अपनी पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद केदार ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से कैंसर कोशिकाओं की पहचान से लेकर और भी कई तरह के कार्य सिद्ध किये जा सकते हैं.

mailtoday

केदार ने अपनी इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी करवा लिया है. केदार काफ़ी समय से Digital Holographic Microscopy (DHM) पर काम कर रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट का डिजीटल होलोग्राम बनाया जा सकता है. इसके लिए ख़ास तरह की लेजर की मदद ली जाती है.

researchgate

DHM तकनीक किसी भी और माइक्रोस्कोपिक तकनीक से ज़्यादा दक्ष है. इसकी मदद से किसी भी कोशिका की थिकनेस, वॉल्यूम और रेफ्रक्टिव इंडेक्स को पता किया जा सकता है.

pbjacquemin

इस तकनीक से अब कैंसर कोशिकाओं का शुरूआती स्टेज पर ही पता चल जाया करेगा. इसके साथ ही कैंसर कोशिकाओं के 3D फॉर्म की स्टडी करने में काफ़ी आसानी रहेगी. इससे ट्रांसपेरेंट कोशिकाओं का भी आसानी से पता चल जायेगा.

ohpkelowna

केदार द्वारा बनाई गई इस डिवाइस की कीमत फ़िलहाल 15 लाख के लगभग बैठती है. केदार आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हुए हैं. इन्होंने ऑप्टिक्स में पीएचडी कर रखी है. इसके साथ ही University of Rochester से एक रिसर्चर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. पिछले साल दिसंबर से इन्होंने आईआईटी दिल्ली में अध्यापन शुरू किया है.

देश में अनेक प्रतिभाएं आर्थिक कारणों की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती है. सरकार को रिसर्च के क्षेत्र के लिए कुछ नई नीतियां बनानी चाहिए, जिससे देशहित में नये-नये शोध किये जा सके.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं