लकड़ी, प्लास्टिक, रबर खाने की आदत इस लड़के को ले आई मौत के करीब, सर्जरी से बचाई गई जान

Sanchita Pathak

कुछ लोगों को चाय की बुरी आदत होती है तो कुछ लोगों को शराब-सिगरेट की. लेकिन हमारे देश में एक 16 वर्षीय अर्जुन शाह को रबर, लकड़ी, प्लास्टिक खाने की आदत हो गई. ये लड़का अपने परिवारवालों से छिपकर इन सब चीज़ों का सेवन करता.

अर्जुन के पिता, गुरमीत ने बताया,

हम जब भी उसे रबर खाते देखते तो मना करते.

लेकिन अर्जुन ने अपनी आदतें नहीं बदली. वो अपने पापा से छिपकर प्लास्टिक और लकड़ी भी खाने लगा. बीतते वक़्त के साथ उसे इन चीज़ों को खाने की लत लग गई.

अर्जुन इन चीज़ों का सेवन करता लेकिन उसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मगर तकरीबन डेढ़ साल पहले उसे पेट दर्द होने लगा. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और उसे सांस लेने में भी दिक्कतें आने लगीं.

जब अर्जुन ने हफ़्ते भर में 15 किलो वज़न खो दिया तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसकी Endoscopy की, जिसमें अर्जुन के पेट में प्लास्टिक की गांठ और लकड़ी के अवशेष मिले.

डॉक्टर गगनदीप गोयल ने बताया,

प्लास्टिक की गांठ ने उसकी आंतों को इस तरह से ब्लॉक कर दिया था कि 1 बूंद पानी भी पास नहीं हो पा रहा था. शुक्र है वक़्त रहते उसे भर्ती कर लिया गया.

इसके अलावा डॉक्टर्स को उसके पेट में 1 किलो वज़न की काले रंग की चीज़ मिली.

अर्जुन के अब तक 2 ऑपरेशन हो चुके हैं और जिसके बाद 300 ग्राम Material निकाला जा चुका है. अब 700 ग्राम Material निकालना और बाकी है, जिसके लिए अर्जुन को 3 और सर्जरी से गुज़रना पड़ेगा.

Source- Daily Mail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं