कुछ लोगों को चाय की बुरी आदत होती है तो कुछ लोगों को शराब-सिगरेट की. लेकिन हमारे देश में एक 16 वर्षीय अर्जुन शाह को रबर, लकड़ी, प्लास्टिक खाने की आदत हो गई. ये लड़का अपने परिवारवालों से छिपकर इन सब चीज़ों का सेवन करता.
अर्जुन के पिता, गुरमीत ने बताया,
हम जब भी उसे रबर खाते देखते तो मना करते.
लेकिन अर्जुन ने अपनी आदतें नहीं बदली. वो अपने पापा से छिपकर प्लास्टिक और लकड़ी भी खाने लगा. बीतते वक़्त के साथ उसे इन चीज़ों को खाने की लत लग गई.
अर्जुन इन चीज़ों का सेवन करता लेकिन उसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मगर तकरीबन डेढ़ साल पहले उसे पेट दर्द होने लगा. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और उसे सांस लेने में भी दिक्कतें आने लगीं.
जब अर्जुन ने हफ़्ते भर में 15 किलो वज़न खो दिया तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसकी Endoscopy की, जिसमें अर्जुन के पेट में प्लास्टिक की गांठ और लकड़ी के अवशेष मिले.
डॉक्टर गगनदीप गोयल ने बताया,
प्लास्टिक की गांठ ने उसकी आंतों को इस तरह से ब्लॉक कर दिया था कि 1 बूंद पानी भी पास नहीं हो पा रहा था. शुक्र है वक़्त रहते उसे भर्ती कर लिया गया.
इसके अलावा डॉक्टर्स को उसके पेट में 1 किलो वज़न की काले रंग की चीज़ मिली.
अर्जुन के अब तक 2 ऑपरेशन हो चुके हैं और जिसके बाद 300 ग्राम Material निकाला जा चुका है. अब 700 ग्राम Material निकालना और बाकी है, जिसके लिए अर्जुन को 3 और सर्जरी से गुज़रना पड़ेगा.