दादी-नानी की कहानियों वाले गांव की धुंधली तस्वीरें साफ़ हो जाएंगी, 1962 की ये फ़ोटोज़ को देख कर

Pratyush

क्या उम्र है आपकी, अगर 50-55 साल से कम है, तो आपने ऐसा नज़ारा शायद ही देखा हो. साल 1962 में फ़ोटोग्राफ़र James Burke ने अपने कैमरे में उत्तर भारत के एक छोटे गांव ‘गांवखेड़ा’ के खूबसूरत पल कैद किए थे. इन तस्वीरों में वो गांव कैद है, जो आपने सिर्फ़ कहानियों में सुना होगा. गौर से देखिए इन्हें, शायद आपकी दादी की कहानियों वाले गांव की धुंधली तस्वीरें कुछ साफ़ हो जाएं.

1. खाने के लिए आटा सानती गांवखेड़ा की महिला.

2. चार लोगों के परिवार के लिए भीख मांगता भिक्षुक.

3. दु​कान पर काम करता हलवाई.

4. कुएं से पानी भरती म​हिला.

5. सुबह के वक़्त गरमा-गरम पकौड़े और जलेबी बनाता दुकानदार.

6. मंदिर के बाहर भोजन करते ब्राह्मण.

7. रोटी बनाती घरेलू महिला.

8. घर के बाहर शान से हुक्का पीता किसान.

9. खेतों के पास वाली सड़क पर इक्का और ऊंट गाड़ी.

10. दशहरे में रावण देखने पहुंचे गांव वाले.

11. गांवखेड़ा की कच्ची और पक्की सड़क.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं