हम भारतीयों को खाने से इतना प्यार है कि हमने खाने पर ही बना दी ये 15 कहावतें और मुहावरे

Akanksha Thapliyal

ख़ुशी में खाना, दुःख में खाना, थक लगी तो खाना, मन ख़राब हुआ तो खाना. बात करना तो खाना, बात की शुरुआत करना तो खाना.

हम भारतीयों का खाने से ऐसा नाता है कि इसका ज़िक्र घूम-फिरकर हमारी जुबां पर आ ही जाता है. कभी कहावतों में, कभी किस्से-कहानियों में, तो कभी मुहावरों में! हम खाने के बिना अधूरे हैं और खाना हमारे बिना. और ये हामरी बोल-चाल में भी दिखता है.

ऐसे कई मुहावरें और कहावतें हैं, जो खाने पर बनी हैं, जैसे ‘एक अनार, सौ बीमार’. वैसे इसका मतलब होता तो ये है कि एक के पीछे सारे पागल. लेकिन हमने इन मुहावरों से कुछ छेड़खानी करने की सोची. क्या हो, जब इन कहावतों को वैसा ही समझा जाए, जैसी ये बोली जाती हैं.

ये हैं वो कहावतें-मुहावरें, जिनमें खाने का ज़िक्र आता है:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हम लोगों को समझ सको, तो समझो दिलबर जानी,

जितना भी तुम समझोगे, उतनी होगी हैरानी! 

क्योंकि हम हैं “खान” दानी, क्योंकि हम हैं “खान” दानी!

अगर आर्टिकल पसंद आया हो, तो ज़रूर Share करें!

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे