अपनों की मृत्यु के बाद ये इन्डोनेशियाई आदिवासी महिलाएं देती हैं अपनी एक उंगली की आहुति

Smita Singh

दुनिया के हर हिस्से में कई तरह की जनजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ तो बड़ी ही खास हैं. इन्हीं ई=विशेष जनजातियों में से एक है Dani. Dani जनजाति इंडोनेशिया में New Guinea के पश्चिमी हिस्से में पाई जाती है. उनके रिवाज़ों में शामिल है पुरुषों द्वारा Penis की सुरक्षा के लिए पहने जाने वाले अंडरवियर के माफ़िक Penis Sheaths, जिन्हें Koteka कहते हैं. इसके अलावा किसी प्रिय की मृत्यु पर महिलाओं द्वारा अपनी उंगलियां काटना भी यहां का रिवाज़ है. इससे वे अपने प्रिय को खोने के दर्द को भुला नहीं पातीं. इससे वे उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान भी जताती हैं. ऐसा जीवन में कई बार होता है. फ़ोटोग्राफ़र और आईटी सपोर्ट इंजीनियर Teh Han Lin ने ये फ़ोटोज़ क्लिक की हैं.

 

अमेरिकी समाजसेवी Richard Archbold गैर-इरादतन 1938 में अपनी खोजयात्रा के दौरान इस जनजाति की खोज की थी.

 

एक Dani जनजाति का योद्धा अपनी नाक में भरी-भरकम रिंग्स पहने हुए. ये फ़ोटो New Guinea में अगस्त 2016 में ली गई थी.

 

एक पिक्चर के लिए पोज़ देते हुए Dani समुदाय के लोग.

 

Dani जनजाति की महिला सिगरेट पीते हुए अपनी कटी हुई उंगलियां दिखा रही है.

 

Koteka पहने हुए इस समुदाय के पुरुष. वे इसे रिवाज़ के तौर पर और अपने लिंग की सुरक्षा के लिए पहनते हैं.

 

यहां महिलाएं खाना बनाने के लिए एक पारंपरिक Oven का इस्तेमाल करती हैं.

 

 

वो कहते हैं कि ये जनजाति बहुत ही खास है, विशेषकर जीवन जीने की तरीकों के मामले में. उनकी परंपरा है Koteka पहनने की, जिसके बारे में मैंने बचपन से सुना था. इसलिए मैं इनके पास आया.

Koteka पहने हुए एक पुरुष.

 

20वीं सदी के अंत तक ये समुदाय दुनिया भर में काफी मशहूर हो गया, क्योंकि इनके रिवाज और रहन-सहन एकदम अलग थे.

 

जनजाति के बच्चे बैठे हुए.

 

 

यहां केवल औरतों को ही किसी के मरने पर अपनी उंगली का पहला हिस्सा काटना होता है, पुरुषों को नहीं.

 

हालांकि इंडोनेशिया की सरकार ने इस रिवाज को बंद कर दिया है, लेकिन अभी भी बुज़ुर्ग महिलाओं के हाथों की उंगलियों को कटा हुआ पाया जाता है.

 

 

अपनी कुछ परम्पराओं के अलावा ये जनजाति पर्यटकों को कई सालों से काफी आकर्षित कर रही है. 

 

लोग इनकी सादगी भरी ज़िन्दगी देखने के लिए आते हैं.

 

यहां पर एक ख़ास पिग कुकिंग सेरेमनी भी होती है.

 

Survival International ने ये फोटोज़ जारी की हैं, जिससे लोगों को इनके हालातों के बारे में पता चल सके. 

source: dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं