थाईलैंड के रेड लाइट एरिया की नाइटलाइफ़ कैसी होती होगी? ये फ़ोटोज़ इस सवाल का जवाब हैं

Rashi Sharma

थाईलैंड का पटाया शहर एक ऐसा शहर है, जिसे रेड लाइट एरिया घोषित किया गया है. विदेशियों और स्थानीय नागरिकों के लिए ये जगह आकर्षण का केंद्र है क्योंकि यहां की नाइटलाइफ़ यहां आने वाले हर व्यक्ति को आकर्षित करती है. पटाया को एक केयरफ्री पार्टी शहर के रूप में जाना जाता है. यहां की नाइटलाइफ़ दुनियाभर में अपने ग्लैमर के लिए मशहूर है. कुछ टाइम पहले थाई पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने पटाया के रेड लाइट एरिया के सभी वेश्यालयों को हमेशा के लिए बंद करने और इस जगह को एक परिवार सहित यहां घूमने आने वाले लोगों के अनुकूल बनाने का वादा किया है. लेकिन क्या ये इतना आसान होगा?

हर साल 1 लाख से भी ज़्यादा लोग दुनिया भर से इस रेड लाइट एरिया को देखने और यहां की नाइटलाइफ़ को एन्जॉय करने आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों के कारण यहां की आर्थिक स्थिति में भी मदद होती है. वहीं यहां की लगभग 20 प्रतिशत आबादी इस रेड लाइट एरिया में काम करके अपने गुज़र-बसर करती है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि थाईलैंड के पटाया शहर के वेश्यालयों को बंद नहीं किया जा सकता है.

खैर, आज हम आपके लिए पटाया के रेड लाइट एरिया के ग्लैमर और नाइटलाइफ़ की कुछ फ़ोटोज़ लेकर आये हैं. भले ही आप वहां गए न हों, लेकिन इन फ़ोटोज़ के माध्यम से आप अंदाज़ा तो लगा ही सकते हैं कि इस जगह में रात का मंज़र कितना सुहाना होता होगा.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

Source: acidcow

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं