सपनों की नगरी मुंबई सबके सपने पूरे करती है, बस अगर कोशिश करने वाला बंदा इस ऑटो ड्राइवर जैसा हो

Akanksha Tiwari

मायानगरी मुंबई सपनों का शहर है. भागती-दौड़ती मुंबई वहां जाने वाले हर शख़्स का सपना पूरा करती है. बस उसके लिये धैर्य और हिम्मत रखने की ज़रूरत होती है. जैसे इस ऑटोवाले ने रखा और आज सुकून भरी ज़िंदगी बिता रहा है. 

Humans of Bombay में छपी कहानी के मुताबिक, ये ऑटो चालक मुंबई अपने भाई के कहने पर आया था. ताकि वो मुंबई में काम कर घर के लिये कुछ पैसे जुटा सके. इस ऑटो ड्राइवर का कहना है कि मुंबई आने से पहले उसने कभी बड़े-बड़े होर्डिंग्स, फ़ैंसी लोग और ख़ूब सारे पैसे नहीं देखे थे. इस शख़्स का कहना है कि ये शहर आपके लिये कुछ करता है. 

हालांकि, इस बंदे ने मायानगरी में काफ़ी बुरा वक़्त भी गुज़ारा है क्योंकि एक समय ऐसा भी था, जब वो भूख से तड़प रहा था और लोगों ने उसकी मदद से भी इंकार कर दिया था. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब ऑटो ड्राइवर का इंसानियत पर दोबारा विश्वास जागा. Humans of Bombay से इस किस्से का ज़िक्र करते हुए उसने बताया कि एक बार वो फ़्लाईओवर के नीचे फंस गया था. पानी का स्तर इतना ज़्यादा था कि उस दौरान उसे ऐसा लगा जैसे मानों उसकी ज़िंदगी का अंत होने वाला है. 

livemint

वो अपनी मौत को करीब से देख ही रहा था कि कुछ लोग मसीहा बन कर उसके सामने आये. इन लोगों ने पानी में डुबकी लगा कर ऑटो ड्राइवर और उसके रिक्शा को बाहर निकाला. ऑटोचालक का कहना है कि उन्हें ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, फिर भी उन लोगों ने मेरी मदद की. इसलिये मैं हर रोज़ उन लोगों को दुआओं में याद करता हूं. 

इसके साथ ही उसका ये भी कहना है कि उस किस्से से मुझे ये समझ आ गया है कि अगर इस शहर में कुछ लोग बुरे हैं, तो कुछ अच्छे भी हैं. इसलिये अब वो किसी की बातों को दिल से नहीं लेता. साथ ही मुंबई में रहकर वो इतना कमा लेता है कि अगर उसका भाई गांव में खेती बाड़ी न भी करे, तो भी घर आराम से चलता रहेगा. 

indiatoday

अपनी बातों को ख़त्म करते हुए ऑटो ड्राइवर ने कहा कि इस शहर में आने वाले लोग लाखों की भीड़ में कहीं खो जाते हैं. पर अगर आप अपनी कोशिश जारी रखते हैं, तो ये शहर आपके सपनों को साकार ज़रूर करता है. 

Life की ऐसी ही पॉजिटिव स्टोरी पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं