पक्की बात है! इन 6 लोगों की त्वचा को देख कर आप इनकी उम्र का पता नहीं लगा सकते

Jayant

अक्सर लोग स्मार्टनेस को उम्र से जोड़ कर देखते हैं. ऐसे लोगों के लिए उम्र ही सबसे बड़ा पैमाना होती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हैंडसम हंक की तस्वीरों से रू-ब-रू करवाने वाले हैं, जिन्हें देख कर आपकी ये गलतफ़हमी दूर हो जाएगी. बॉडी और चेहरे की चमक देख कर आप इनकी उम्र का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते.

1. Gianluca Vacchi

Gianluca Vacchi की उम्र 49 साल है और पेशे से ये अमेरिका के एक बिजनस मैन हैं. इनकी सफ़ेद दाढ़ी को छोड़ दें, तो कहीं से भी ये इतने उम्रदराज़ नहीं लगते. इनकी कंपनी कुल 229 मिलियन डॉलर की है.

2. Aiden Brady

पूर्व Gay पॉर्न स्टार Aiden Brady की उम्र 51 साल है. HIV होने की वजह से इन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया और स्पेन के एक स्कूल में टीचर बन गए. इसके बाद अपने हैंडसम लुक के कारण उन्होंने मॉडलिंग भी की. Aiden अच्छे लेखक भी हैं और इसके सहारे भी वो काफ़ी अच्छे पैसे कमा रहे हैं.

3. Shan Michael

54 साल के Shan Michael सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें डालते रहते हैं. पेशे से ये एक फ़िटनेस ट्रेनर हैं. इनके लुक्स को देख कर Fox Silver ने इन्हें फ़िल्म में रोल भी दिया है.

4. Anthony Varrecchia

54 साल के Anthony Varrecchia को Attitude’s Bachelors of the Year 2017 के खिताब से नवाज़ा गया है. इन्हें Silver Fox Management नामक एक कंपनी ने मॉडलिंग के लिए साइन भी किया है. मॉडलिंग के साथ-साथ Anthony फ़िटनेस ट्रेनर और फ़ोटोग्राफ़र भी हैं.

5. Irvin Randle

Irvin Randle को देख कर कोई नहीं कह सकता कि इनके दो ग्रैंडसन हैं. अपनी बॉडी और लुक्स से सोशल मीडिया पर Irvin किसी सेलेब से कम नहीं. इन्हें खुद के मशहूर होने की ख़बर भी अपने दोस्त से मिली, जिन्होंने फ़ोन कर के Irvin को बताया कि उनकी तस्वीर पर 7 मिलियन Likes आए हैं.

6. Philip Dumas

इनकी उम्र 61 साल है, लेकिन 16 साल की कई लड़कियों के दिलों के राजा हैं Philip. मॉडलिंग करने का शौक़ Philip को बचपन से था. लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला. इन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस उम्र में वो मॉडल बन कर इस इंडस्ट्री पर राज़ करेंग.

Image Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं