बीते दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था. सोशल मीडिया से ले कर अख़बार, न्यूज़ चैनल तक महिलाओं को सम्मान देने में जुटे थे, पर इन सब के बीच ऐसा भी शख़्स था, जो अपनी अय्याशी के चक्कर में इस दिन भी महिलाओं को अपनी दौलत की बेड़ियों में बांधता हुआ दिखाई दिया. Instagram पर Dan Bilzerian के नाम से पहचाने जाने वाले इस शख़्स की हरकतों पर दुनिया भर के लोगों ने इसकी आलोचना की. आज हम आपको इसी शख़्स की कुछ फोटोज़ दिखा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ऐसे इंसान के होने से बेहतर है कि ये इंसान ही नहीं होता.
इस तस्वीर में Dan न सिर्फ़ महिलाओं की अस्मत से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है, बल्कि उनके साथ एक टेबल की तरह भी व्यवहार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
21 मिलियन फ़ॉलोवर वाला Dan ये जनता था कि उस दिन ‘वीमेन डे’ है. इसके बावजूद उसने इन फ़ोटोज़ के साथ #internationalwomensday लिखा.
हालांकि ऐसे कई लोग थे, जो Dan की लाइफ़स्टाइल प्रशंसक रहे हैं, पर उसकी इस हरकत पर लोगों ने उसे आड़े हाथों लिया.
एक ट्विटर यूज़र ने Dan को कहा कि महिलाएं बहुत ही अनमोल हैं, इन्हें टेबल की तरह इस्तेमाल मत कर Dan.