अगर कोई चुपके से आपकी प्राइवेट फ़ोटोज़ का Screenshot लेने की कोशिश करेगा, तो आपको बतायेगा Instagram

Rashi Sharma

जैसा कि आप जानते हैं कि Snapchat में यूज़र्स अपनी फ़ोटो, वीडियोज़ और कुछ पर्सनल फ़ोटोज़ भी डाल सकते हैं. Snapchat का एक फ़ीचर है, जिसमें यूज़र्स द्वारा डाली गई फ़ोटोज़ 24 घंटे में अपने आप ही डिलीट हो जाती हैं. वैसे ही अब Instagram ने भी अपने स्टोरीज़ प्लेटफार्म में एक नया फीचर ‘Stories’ Add करने की घोषणा की है.

ये फ़ीचर बिलकुल Snapchat के फ़ीचर जैसा ही है और इसका नाम भी एक सा है. इस फ़ीचर की मदद से अब आप Instagram पर उन वीडियो और फ़ोटोज़ को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जायें. लेकिन अब Snapchat की तरह ही आप Instagram पर भी प्राइवेट स्टोरीज़ भेज सकते हैं, जो देखने के बाद खुद ही डिलीट हो जायेंगी. इसके अलावा अब आप 24 घंटे के बाद गायब होने वाली प्राइवेट स्टोरीज़ में बुमेरांग, वीडियो और फ़ोटोज़ को भी Add कर सकते हैं.

‘Stories’ फ़ीचर में अस्थायी फ़ोटोज़ और वीडियोज़ व ख़ुद गायब होने वाली प्राइवेट स्टोरीज़ को क्षणभंगुर या अस्थायी पल माना जाता है, जिनको Save नहीं किया जा सकता है. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर इन अल्पकालिक वीडियोज़, फ़ोटोज़ आदि को Save करने का रास्ता भी ख़ोज लिया है. वो रास्ता है ‘Screenshots’.

इसीलिए Insta ने एक नोटिफ़िकेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत जब भी कोई आपकी फ़ोटो या वीडियो का Screenshot लेगा, तब Instagram की तरफ से आपके पास नोटिफ़िकेशन आ जाएगा और आप उस व्यक्ति को ब्लॉक या अनफ्रेंड कर सकते हैं.

Feature Image Source: wideo

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं