एक शोध में सामने आये तितलियों की ज़िन्दगी के बारे में ये दस फ़ैक्ट्स दिलचस्प हैं

Syed Nabeel Hasan

चंडीगढ़ के कुलभूषण कंवर सिर्फ़ एक फ़ोटोग्राफ़र ही नहीं, तितली विशेषज्ञ भी हैं. वर्ष 2007 में अपने रिटायरमेंट के बाद से, वो कई प्रकार की तितलियों की हरकतों पर बेहद नज़दीकी से नज़र रख रहे हैं. इतने सालों के शोध के बाद, अब वो तितलियों से जुड़ीं काफ़ी रोमांचक बातें सामने ले कर आये हैं.

1) तितलियों का अपना एक मन भी होता है. उनकी भी अपनी पसंद और नापसंद है.

2) उन्हें Perfumes पसंद नहीं और न ही टैलकम पाउडर की ख़ुशबू.

3) ये अपने भोजन को बड़ा सोच-समझ के चुनती हैं. ये भूखी रह जाएंगी लेकिन कोई नापसंद चीज़ नहीं खाएंगी.

4) इन्हें ज़्यादा गहरे रंग नहीं पसंद. अगर आप इनके क़रीब जाना चाहते हैं तो पीच, पिंक, पीले या हरे रंग के फ़्लोरल कपड़े पहनिए.

5) ये सिर्फ़ दस से बारह फ़िट तक ही साफ़ देख पाती हैं. इसके आगे का इन्हें धुंधला नज़र आता है.

6) इनका जीवनकाल एक से दो हफ़्ते तक का होता है. सिर्फ़ उत्तरी अमेरिका में पायी जाने वाली विशाल मोनार्क तितली, नौ महीने तक ज़िंदा रह सकती है.

7) रास्तों के मामले में ये बिलकुल पर्फ़ेक्ट होती हैं. 100 किलोमीटर तक बिना अपना रास्ता भटके सफ़र कर सकती हैं.

8) ये अगले दिन के मौसम का भी अंदाज़ा लगा सकती हैं.

9) कंवर का कहना है कि Tri City में सौ से ज़्यादा तितलियों के किस्में हैं, जिन्हें वो खोज चुके हैं.

10) चंडीगढ़ की सुखना झील के पीछे टाइगर तितलियां भी देखने को मिल सकती हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं