गिलहरी जैसा फुर्तीला, तितली जैसा चंचल और नदी की तेज़ धारा सा कल-कल करता है चंचल मन. इस अति रैंडम मन के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जो हमें शायद ही पता हों. इंसानी दिमाग हमसे ऐसी कई चीज़ें करवाता है, जिनका पता हमें ज़्यादातर नहीं होता.
आज आपके सामने दिमाग से जुड़े कुछ मज़ेदार फैक्ट्स लेकर आये हैं, जो इस दिमाग के कई सीक्रेट्स खोल कर रख देंगे: