इस कपल ने ली थी आम फ़ोटो, पर उसमें दिखा कुछ ऐसा कि इंटरनेट हो गया बावरा

Komal

कभी-कभी आम तस्वीरों में भी कुछ ऐसा कैद हो जाता है, जो तस्वीर लेने वाले ने सोचा भी नहीं होता. ये तस्वीर पहली नज़र में शायद आपको बिलकुल सामान्य से कपल की तस्वीर लगेगी, लेकिन जब आप इसे ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें इस कपल के अलावा कोई और भी है.

Reddit पर ये तस्वीर Summerie ने अपलोड की थी.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा कि पहली नज़र में उसे लगा था कि इस तस्वीर में जो लड़का है, उसने कुछ पहना नहीं हुआ है. ध्यान से देखने पर पता चला कि वो लड़की की टांगे हैं.

कई लोगों का इसे देखकर सर चकरा गया, क्योंकि फ़ोटो भ्रमित करने वाली है. आप भी देखकर बताइए कि आपको इस तस्वीर में क्या दिख रहा है?

Source: Ladbible

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं