ये आईपीएस ऑफ़िसर रोज़ाना कोचिंग क्लास लगा कर छात्रों को मुफ़्त में करवा रहा है UPSC की तैयारी

J P Gupta

लोगों को क़ानून का पाठ पढ़ाते तो आपने बहुत से पुलिसवालों को देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुलिस अधिकारी के बारे में बताएंगे जो नौजवानों को भटकने से बचाने और अच्छा नागरिक बनने के लिए नौकरी पाने में मदद कर रहा है.   

बात हो रही है जम्मू-कश्मीर के आईपीएस ऑफ़िसर संदीप चौधरी की. ये अपने ख़ास अभियान Operation Dreams के तहत यूपीएससी के छात्रों को मुफ़्त में पढ़ाते हैं. वो रोज़ाना ड्यूटी पर जाने से पहले इन छात्रों की क्लास लेते हैं. 

statetimes

उनके इस अथक प्रयास के चलते आज सैंकड़ों बच्चों का भविष्य सुधर चुका है. इनमें जम्मू-कश्मीर में पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाले मोइन ख़ान का नाम भी शामिल है. वो फ़िलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं. 

thequint

संदीप चौधरी 2012 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर हैं. उन्होंने ये कोचिंग क्लास 10 छात्रों से शुरू की थी. अब ये संख्या बढ़कर क़रीब 200 हो गई है. संदीप अब इन सभी छात्रों को अपने ऑफ़िस के पास बनी एक कमर्शियल बिल्डिंग में पढ़ाते हैं. 

twitter

संदीप के नेक इरादों को देखते हुए एक शख़्स ने उन्हें ये बिल्डिंग और यहां मिलने वाली सारी सुविधाएं मुफ़्त में प्रदान की हैं. इनके कोचिंग सेंटर में UPSC, SCC, बैंकिंग और पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है.  

youtube

संदीप का मानना है कि देश में बेरोज़गारी ही सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए रोज़गार दिलाने में मदद करना ही नौजवानों को बेहतर नागरिक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं