मुर्गी पहले आयी या अंडा?अच्छे दिन कब आएंगे?क्या मैं मोटी लग रही हूं?
इन जैसे ढेरों बेहद ज़रूरी सवालों को पीछे छोड़ कर, एक नए सवाल ने कुछ दिनों से पूरे इंटरनेट पर हड़कंप मचा रखा है. Becky नाम के एक इंसान ने ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर करते हुए पुछा, ये Door है या Beach?
पहली नज़र में आपने भी एक जवाब तो सोच ही लिया होगा, लेकिन ग़ौर से देखिये तो तस्वीर में अलग-अलग रंग आपका भी सिर घुमा देंगे.
क्या ये एक नीला दरवाज़ा है हरे फ़्रेम के साथ या एक हरा समुंदर नीले आसमान के साथ?
Ok this is driving me insane now!
First i could only see a beach, now i only see a door!!? 🙆♀️🤦♀️🤷♀️Someone please tell me what it actually is!#doororbeach #beachordoor #insane @… https://t.co/dzhbXcaHbG— Tutu Hullabaloo (@TutuHullabaloo) August 31, 2018
ख़ैर, इस तस्वीर के वायरल होने के बाद शुक्र है कि ख़ुद Becky ने इस सवाल का जवाब दिया.
ये एक Beach है!
बस फ़ोटोशॉप करके लोगों को बड़े अक्लमंदी से हटा दिया गया था और तस्वीर घुमाते ही हमारी तरह आपका सिर भी घूम गया.