जनाब, A1 कहलायेंगे अगर बता पाएंगे कि इस क्विज़ में कितने ‘b’ हैं

Smita Singh

वैसे तो हम लोग अख़बार से लेकर इंटरनेट तक हर तरफ कई तरह के क्विज़ सॉल्व करते हैं. लेकिन कुछ इनमें से ऐसे भी होते हैं कि हमारा सिर चकरा जाता है. पर इन्हें सॉल्व करने में ही असली मज़ा आता है. आजकल एक नया क्विज़ लोगों के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है और ये आपका IQ लेवल भी चेक कर लेता है.

और आपको सिर्फ़ इतना करना है कि इन d लेटर्स में से ‘b’ को खोज निकालना है.

इसे हल करना आसान लग रहा होगा आपको!

लेकिन ये काफी चैलेंजिंग है. आप जितना ही नीचे के ब्लॉक में देखेंगे, ये उतना ही कन्फ्यूज़ करेंगे. ये नीचे की ओर ज़्यादा छोटे होते चले जाते हैं और इस पज़ल को काफी ट्रिकी बनाते हैं.

Playbuzz quiz का दावा है कि इसे सॉल्व करने के लिए आपका धैर्यवान होना और अच्छे IQ वाला होना ज़रूरी है. तभी आप सारे b लेटर्स को खोज पाएंगे.

तो आपने खोज लिया?

हर लेवल में तीन बॉक्सेज़ हैं, जिनमें d लेटर की कुछ लाइनें हैं. इनमें से केवल एक ही बॉक्स में ‘b’ लेटर है. खास बात ये भी है कि हर बॉक्स में बराबर लेटर्स नहीं हैं.

कोई बात नहीं, अब इसे देखिए. 

बात समझ में आई?

क्विज़ ख़त्म होने के साथ ही आपको 150 कैरेक्टर्स से ज़्यादा वाला क्विज़ मिलेगा. तो क्या आप ‘b’ को खोज सकते हैं? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं