सुपरपावर वाले पानी के बारे में सुना है? ये कंपनी सीधे कैलाश पर्वत का पानी Rs 3100 में बेच रही है

Divya

ईशा फ़ॉउंडेशन के कर्ता-धर्ता, जग्गी वासुदेव को एक Spiritual गुरु के रूप में देखा जाता है. वो गाहे-बगाहे आध्यात्मिक मुद्दों पर बात करते नज़र आते हैं. हालांकि इस बार बात ईशा फ़ॉउंडेशन के बारे में है.

हाल ही में ईशा फ़ॉउंडेशन ने एक लीटर पानी से भरी तांबे की बोतल लॉन्च की है, जिसके फ़ीचर्स पढ़ कर हम थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए. पहले ज़रा बोतल की फ़ोटो दिखाते हैं:

Isha Sadhguru

इसमें दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इसमें भरा पानी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि कैलाश पर्वत के दक्षिण मुख से लिया गया हिमालय का पानी है.

इस बोतल को कैलाश तीर्थ का नाम दिया गया है. क्योंकि इनके हिसाब से इस पानी में अभी भी कैलाश पर्वत पर मौजूद एनर्जी बसी है.

प्रोडक्ट के फ़ीचर्स कुछ इस तरह हैं:

पानी में मेमोरी और एनर्जी स्टोर करने की क्षमता होती है. कैलाश पर्वत का दक्षिण मुख रहस्यों से भरा है. इस कैलाश तीर्थ में कई तरह के शक्तिशाली गुण समाए हैं. इसके बारे में कहा गया है कि कैलाश तीर्थ ऐसा पानी है, जिसमें दिव्य शक्तियां हैं. कैलाश तीर्थ एक तांबे की बोतल में स्टोर किया है, जिसमें अंदर की तरफ सिल्वर लाइनिंग है. एनर्जी बनाए रखने के लिए तांबा और चांदी सबसे सेंसेटिव मेटल्स हैं. इसी वजह से कैलाश तीर्थ की शक्ति लंबे वक्त तक बनी रहेगी. आयुर्वेद में भी बताया गया है कि चांदी के कंटेनर में रखा गया पानी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-कार्सिनजेनिक गुण रखता है.

अगर आप अभी भी इस बोतल से Impress नहीं हुए, तो ये लीजिये:

Isha Sadhguru

आप इस बोतल से सीधे कैलाश पर्वत के दर्शन भी कर सकते हैं. इस बोतल पर एक QR कोड दिया गया है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके उस वक्त कैलाश पर्वत कैसा दिख रहा है, देख सकते हैं. इसके लिए आपको QR कोड स्कैनिंग ऐप की ज़रूरत होगी.

बोतल की कीमत 3,100 रुपए है. आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

हालांकि इस बोतल की कीमत और खूबियां सुनकर लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई इस बोतल के पानी के गुणों का मज़ाक बना रहा है, तो कोई QR कोड से दर्शन का. इसकी कीमत को लेकर भी प्रोडेक्ट को ट्रोल किया जा रहा है.

Reddit

सच क्या है, ये जानने के लिए मंगवा लें एक?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं