प्यार में मैंने सीखा कि दूसरों से प्यार करने से ज़्यादा ज़रूरी है, ख़ुद से प्यार करना

Ishi Kanodiya

मैंने बचपन से ये बात सुनी कि हमेशा ख़ुद से ज़्यादा दूसरों के बारे में सोचो, ख़ुद से ज़्यादा दूसरों से प्यार करो. और मैं इसी सोच के साथ बड़ी हुई.

मैंने कभी भी ख़ुद से प्यार करना नहीं सीखा, या ये कह लीजिए कि मैं कभी भी अपनी पहली पसंद नहीं थी.   

मेरे अंदर ऐसी बहुत सी बातें थीं, जो मुझे पसंद नहीं थी. शुरुआत के लिए मुझे मेरे कद से हमेशा से ही दिक़्क़त रही है. मैं 5 फुट से भी कम की हूं. मुझे हमेशा ये बात परेशान करती थी कि मेरा कद छोटा है, इसलिए मुझे हमेशा एक समझौता करना पड़ेगा. मुझे अपनी मुस्कान बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी. मेरी जितनी भी पुरानी तस्वीरें हैं, उनमें बहुत कम ऐसी तस्वीरे ऐसी हैं जहां मैं मुस्कुरा रही हूं. और ऐसी कई सी बातें हैं जो मुझे ख़ुद में खटकती थीं. 

thecosmeticschef

ख़ुद के प्रति आत्म-विश्वास की इस कमी की वजह से ही मैं रिश्तों में भी ख़ुश नहीं रह पाती थी. यदि मेरा पार्टनर मेरी तारीफ़ भी करता था तो मुझे उसे अपनाने में बड़ा असहज सा महसूस होता था. ख़ुद को पसंद न कर पाने की वज़ह से हमारे बीच अक्सर अन-बन भी होते थी, जो कि अक्सर मेरी दुविधाओं की वजह से उपजती थीं. 

ख़ैर, हमारा रिश्ता तो लम्बा नहीं चला मगर मुझे इस बात का एहसास ज़रूर हो गया कि मुझे किसी और से प्यार करने से पहले ज़रूरी है कि मैं ख़ुद की पसंद बनूं, ख़ुद की क़द्र करूं.   

हां, मैं ये भी मानती हूं कि ख़ुद से प्यार कर पाना, ख़ुद की पसंद बन पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि हम हमेशा ख़ुद को दूसरों की नज़र से देखते हैं. मगर ये भी बहुत ज़रूरी है कि हम ख़ुद को अच्छे से समझें और जानें. 

caba

ख़ुद से प्यार करना कोई कोर्स नहीं है जो 3 या 6 महीनों में ख़त्म हो जाएगा. ये एक जीवन भर चलने वाला प्रोसेस है, जिसे आपको अपने जीवन में ढालने की ज़रूरत है. ये मरते दम तक चलने वाली प्रोसेस है. 

क्योंकि जब आप ख़ुद से प्यार करना सीखेंगे तो आप समझौता करना बंद कर देंगे. आप अपनी ख़ुशी के लिए बोल पाएंगे. आप ख़ुद के प्रति दूसरों के बुरे बर्ताव को बर्दाश नहीं करेंगे. आपको कोई भी काम करने के लिए किसी की अनुमति लेने की भी ज़रूरत नहीं है. आप को ख़ुद की ख़ामियां पता भी होंगी और आप उन्हें अपनाना जानते भी होंगे. 

मैंने आज भी हर दिन ख़ुद को और ज़्यादा प्यार करना सीख रहीं हूं. लेकिन हां अब मैं अपनी पहली पसंद हूं. 

tenor

मेरे नए रिश्ते में मेरा पार्टनर 6 फुट लम्बा है और सच बोलूं तो अब मुझे पहले की तरह अपने कद को लेकर इतनी दिक़्क़त नहीं होती. हां, मेरे अपने दिन होते हैं जब मैं थोड़ी मायूस होती हूं अपने क़द को लेकर, मगर मुझे पता होता है कि मैं इससे बहुत ज़्यादा हूं. अब मुझे अपनी मुस्कान से बहुत प्यार है. शायद ही कोई ऐसी तस्वीर होगी जिसमें मैं हंसती न हूं. अब मुझे दूसरों की छोटी-छोटी बातें बुरी नहीं लगतीं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या हूं क्या नहीं. अब अगर मेरा पार्टनर मेरी तारीफ़ करता है तो मैं उसे पूरे दिल से अपनाती हूं.   

मैंने महसूस किया है कि जिस वक़्त से आप ख़ुद को प्यार करने लगते हैं, आपमें एक अलग तरह का विश्वास आता है. लोग भी आपको उसी तरह प्यार करने लगते हैं. क्योंकि अगर आप अपनी पसंद नहीं हैं, तो दूसरे कैसे हो सकते हैं. क्योंकि भले ही आपके साथ अंत तक कोई हो या न हो आप को ख़ुद के साथ रहना ही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं