The Green Corridor संस्था कर रही है एक अनोखी पहल, मां के दूध को पहुंचाएगी भीलवाड़ा से अजमेर

Jayant

बच्चों के लिए मां का दूध किसी अमृत से कम नहीं है और ये अगर नहीं मिले तो बच्चे कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. नवजन्में बच्चों को इन्ही बीमारियों से बचाने के लिए राजस्थान की एक संस्था ने अनोखी पहल चलाई है.

भीलवाड़ा से 150 किलोमीटर दूर अजमेर में मां के दूध की सप्लाई शुरू की जा रही है. इस सप्लाई को ‘The Green Corridor’ नाम की संस्था अपनी वैन्स द्वारा करेगी. दूध सही रहे इसके लिए वैन्स को 20 डिग्री तापमान पर रखा जा रहा है.

भीलवाड़ा से अजमेर की दूरी करीब 150 किलोमीटर है. इस बीच बिना रुके इन वैन्स को चलाने के लिए पुलिस की सहायता ली जा रही है. पुलिस की एक जीप इस वैन के आगे चलेगी और ट्रैफ़िक की वजह से होने वाली देरी को ख़त्म किया जाएगा.

इस दौरान अधिकारी GPS के ज़रिए वैन पर पूरी तरह से नज़र बनाए रहेंगे. बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा में एक कैम्पेन के दौरान करीब 62 लीटर मां के दूध को एकत्रित किया गया है. जिसे अजमेर में नवजात और छोटे बच्चों को पिलाने के लिए लाया जा रहा है.

राजस्थान में मां के दूध को एकत्रित करने के लिए 11 अलग-अलग शहरों में बूथ बनाए गए हैं. लेकिन अजमेर में एक भी बूथ न होने की वजह से वहां के लिए दूध भीलवाड़ा से मगाया जा रहा है. The Green Corridor संस्था अकसर हॉस्पिटल्स में ऑर्गन पहुंचाने का काम करती है. उसके लिए भी ये पहला वाकया है, जब वो मां के दूध की सप्लाई कर रही है.

ये सफ़र कठिन ज़रूर है, लेकिन नवजात बच्चों के लिए मां के दूध की पूर्ती काफ़ी ज़रूरी और इसके लिए The Green Corridor और पुलिस द्वारा उठाया जा रहा ये कदम काबिले तारीफ़ है.   

Image Source: firstpost

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं