बसन्त के आने से पहले ही जापान का एक शहर गुलाबी फूलों की ख़ुशबू से सराबोर हो गया

Sumit Gaur

हवाओं में हलकी ठंड के साथ ही बसन्त ऋतु हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे चुकी है. बसन्त की इस दस्तक की ख़ूबसूरती आप बागों में बाहर के रूप में देख सकते हैं. पर इस खूबसूरती की असली नज़ारा पूर्वी जापान के एक छोटे से शहर Kawazu में देखा जा सकता है, जहां 8000 Cherry Blossom के पेड़ों पर बसन्त का ख़ुमार चढ़ा हुआ है.

जापान में बसन्त को Sakura कहा जाता है, जो मार्च से ले कर अप्रैल तक रहता है, पर Kawazu के पेड़ों में एक अलग ही ख़ासियत है, जिसकी वजह से इनमें पहले ही फूल खिलने लगते हैं. इस नज़ारे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. जापान में Cherry Blossom के पेड़ों का संबंध, सभ्यता से जोड़ कर देखा जाता है, जो यहां की प्राचीन पेंटिंग्स में भी दिखाई देता है.

टोक्यो से दूर पूर्वी जापान का एक छोटा-सा शहर Kawazu, जहां बसन्त पहले से ही शुरू हो जाता है.

जापान में बसन्त को Sakura कहा जाता है.

यहां के पेड़ों पर बसन्त से पहले फूल खिलने शुरू हो जाते हैं.

हर साल लाखों की तादाद में टूरिस्ट इस लम्हे को अपनी यादों में कैद करने के लिए यहां आते हैं.

टोक्यो से 2 घंटे की यात्रा करके यहां पहुंचा जा सकता है.

गुलाबी फूलों से ढ़का Kawazu किसी सपनों के शहर जैसा लगता है.

सफ़ेद आंखों वाली चिड़िया अपनी आवाज़ से इस माहौल को और भी ज़्यादा रोमांटिक बनाती है.

जापान में इन पेड़ों को संपन्नता और सभ्यता से जोड़ा जाता है.

ये जीवन की ख़ूबसूरती, कर्म और मौत का सूचक भी है.

रात के समय यहां की ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं