फ़सल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जापानियों ने बना डाला ख़ूंखार भेड़िये जैसा रोबोट

Maahi

जंगली जानवरों से अपनी फ़सल को बचाने के लिए किसान न जाने क्या-क्या करता है. कुछ किसान फ़सल को बचाने के लिए खेतों में पुतले लगाते हैं, तो कुछ अच्छी फ़सल के लिए सनी लियोन का पोस्टर लगाते हैं. अच्छी फ़सल के लिए हर किसी के पास नए-नए तरीके हैं. भारत के किसान हों या फिर किसी अन्य देश के सभी कोई न कोई तरीका ज़रूर अपनाते हैं.

बचपन में हम सभी ने भेड़िया आया, भेड़िया आया वाली कहानी ज़रूर सुनी होगी, उस समय उस भेड़िये से सभी लोग डर जाया करते थे, लेकिन आज के दौर का एक भेड़िया लोगों की मदद करने के लिए आया है. भेड़िया और लोगों की मदद, ये कैसे संभव हो सकता है?

आईये हम बताते हैं,

जापान हमेशा से ही अपनी बेहतरीन तकनीक के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. अब यहां के किसानों ने जंगली जानवरों से अपनी फ़सल को बचाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. यहां अब सौर ऊर्जा से चलने वाले रोबोट जंगली जानवरों को भगाने का काम किया करेंगे. जी हां, सही सुना है आपने. अभी तक आपने रोबोट को किसी ऑटोमोबाइल या फिर किसी डिज़ाइन कंपनी में काम करते हुए ही देखा होगा.

दरअसल, जापान के किसानों ने आजकल जंगली जानवरों से फ़सल को बचाने के लिए अपने खेतों में सुपर मॉन्स्टर भेड़िये के आकार के रोबोट लगाए हैं. खुला मुंह और बड़ी-बड़ी लाल आंखों वाले ये भेड़िये सच में बेहद डरावने लग रहे हैं. ये रोबॉटिक भेड़िये बिलकुल असली भेड़िये की आवाज़ में गुर्राते हैं. ये रोबोट तभी सक्रिय होंगे, जब उसके सेंसर को कोई हलचल सुनाई देगी. इनको सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक़, अगले महीने से इन सुपर मॉन्स्टर भेड़िये को बड़े पैमाने पर बनाये जाने की योजना है. किसान इन रोबोट को करीब 5000 यू एस डॉलर में खरीद सकते हैं, या फ़िर वो इसे एक या दो महीने के लिए किराए पर भी ले सकते हैं. अगर ये सुपर मॉन्स्टर भेड़िये किसानों की फ़सल को जंगली जानवरों से बचाने में सफ़ल होते हैं तो इनके बिक्री अन्य देशों में भी की जाएगी.

अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि भारतीय सुपर पुतले ज़्यादा असरदार होते हैं या फिर सौर ऊर्जा से चलने वाले ये सुपर मॉन्स्टर भेड़िये.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं