हो गई प्यार की जीत! जापान की राजकुमारी Ayako ने अपने प्यार से शादी करने के लिए छोड़ा शाही ओहदा

Sanchita Pathak

अपने प्यार के साथ होने के लिए लोग कोई भी हद पार कर देते हैं. जापान की राजकुमारी Ayako ने अपने प्रेमी Kei Moriya(एक आम व्यक्ति) के साथ शादी करने के लिए अपना शाही ओहदा छोड़ दिया.

Sabado

28 वर्षीय राजकुमारी, जापान के सम्राट Akihito के Cousin Prince Takamado की तीसरी बेटी हैं. Ayako के प्रेमी, Mei Nippon Yusen नामक Shipping Company में काम करते हैं.

Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, Ayako ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,

मुझे अपनी शादी की बेहद ख़ुशी है. मुझे शादी की बधाई देने आए इतने सारे लोगों को देखकर भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
ABC

Ayako से पहले Emperor Akihito ने भी एक आम महिला से विवाह किया था. विवाह के बाद वो Empress Michiko बनी थीं.

जापान के शाही क़ानून के मुताबिक, किसी आम व्यक्ति से शादी करने के लिए राजकुमारियों को शाही ओहदा छोड़ना पड़ता है और इसीलिए Ayako को अपना शाही ओहदा छोड़ना पड़ा.

इस प्रेमी जोड़े को हमारी शुभकामनाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं