कोविड-19 के संदेश को तो रोज़ फ़ोन पर सुनते हैं, आज उस आवाज़ के पीछे का चेहरा देख लीजिए

Sanchita Pathak

हम सभी ने कोरोना वायरस कॉलर ट्यून सुना है, उससे चिढ़े हैं और 1/# दबाकर उसे बंद करने की भी कोशिश की है.


कोरोना वायरस से बचने के उपाय वाले इस कॉलर ट्यून की आवाज़ के पीछे किसका चेहरा है, ये भी सवाल दिमाग़ में आया होगा. जवाब आज जान लो.  

Hindustan Times

एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी से भी फ़ोन पर बात करने से पहले हम जिनकी आवाज़ सुनते हैं, वो हैं, जसलीन भल्ला.

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुकी भल्ला, पिछले 10 सालों से वॉयसओवर आर्टिस्ट का काम कर रही हैं.  

NDTV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रोड्यूसर ने उनके सामने एक संदेश रिकॉर्ड करने का प्रस्ताव रखा था पर उन्हें पता नहीं था कि उनकी आवाज़ हर फ़ोन कॉल से पहले सुनाई देगी. 

Sangbad Pratidin
हर भारतीय मेरी आवाज़ सुन रहा है. हम कोविड-19 से जुड़े कई रिकॉर्डिंग्स कर रहे हैं. जब मुझे ये मिला तो मुझे लगा कि ये रेडियो स्पॉट या अन्य किसी प्लेटफ़ॉर्म के लिए होगा और 1 हफ़्ते तक इस्तेमाल किया जायेगा, मुझे नहीं पता था कि इसका इस्तेमाल इस हद तक किया जायेगा वो भी देशभर में. 

-जसलीन भल्ला

NDTV

भल्ला ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से पढ़ाई की है. फ़ोन पर अपनी ही आवाज़ को सुनती हैं भल्ला. 

आप कॉल लगा रहे हैं और आपको पता है कि आपको अपनी ही आवाज़ सुनाई देगी. आपको ये भी पता है कि आप 30 सेकेंड तक सुनोगे. मेरी ही आवाज़ मुझे हाथ धोने, मास्क पहनने, सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने को कह रही है. 

-जसलीन भल्ला

भल्ला ने ये भी कहा कि संदेश से चिड़चिड़ाहट हो सकती है पर श्रोताओं तक संदेश का पहुंचना बेहद ज़रूरी है. 

पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं- 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं