इस कपल के घर आने वाला है रॉकस्टार, सोनोग्राम वीडियो में दिखा रहा था ‘रॉक ऑन’ का Sign

Akanksha Thapliyal

मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को देखने के लिए जब भी कपल सोनोग्राफ़ी करवाने जाते हैं, तो एक नन्हें से भ्रूण की तस्वीर उभर कर सामने आती है. बच्चा इधर-उधर पलटियां लेता हुआ दिखता है, ये किसी भी मां-बाप के लिए बहुत भावुक पल होता है. लेकिन 22 वीक्स प्रेग्नेंट US की Mackelle Ahlin उस समय हंस-हंस कर लोट-पोट हो गयीं, जब उनके पेट में पल रहे बच्चे ने Rock On का Sign बनाया.

Mackelle Ahlin सोनोग्राफ़ी में अपने 22 महीने के भ्रूण की हेल्थ देखने आई थी और उसे सोनोग्राम वीडियो में दिखा कि उसका बच्चा रॉक म्युज़िक का शौक़ीन है. इस सोनोग्राफ़ी के ठीक बाद ही Mackelle ने फ़ोटो Instagram शेयर करते हुए लिखा:

ये तो तय है कि हमारा बच्चा दुनिया में आने से पहले ही Cool है.

Mackelle के पति Jared ने जब ये Rock Sign देखा तो, लैब टेक्नीशियन को वापस भेज कर उसे दोबारा इमेज दिखाने के लिए कहा.

वैसे जितने खुश ये दोनों हैं, लोग इनको उतना ही लताड़ रहे हैं. आधे से ज़्यादा लोगों ने उन पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा, कि उन्होंने ये सब फ़ोटोशॉप की मदद से किया ही और वो लोगों को बेवकूफ़ बना रहे हैं.

Tumblr

लेकिन उनके बचाव में उनकी नर्स भी आई, जिसने कहा कि ये दोनों सच बोल रहे हैं. उसने अपने फ़ेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये दोनों सच बोल रहे हैं, इनका बेबी सच में बहुत कूल है!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं