पत्नी को सामूहिक बलात्कार के मामले में न्याय दिलवाने के लिए अपना सब कुछ बेच चुका है ये पति

Maahi

किसी भी इंसान के लिए रेप जैसे घिनौने विषय पर बात करना मुश्किल होता है. उस पति के लिए तो और भी मुश्किल होता है जिसकी पत्नि के साथ गैंगरेप हुआ हो.

aajtak

जिस विषय पर हर कोई चुप रहना बेहतर समझता है, जितेंदर ने उस पर खुल कर बात करना ही बेहतर समझा. जितेंदर ने बताया कि कुछ साल पहले 8 लोगों ने उनकी पत्नी का सामूहिक बलात्कार किया था. इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया और तस्वीरें भी खींच ली. इसके बाद आरोपी करीब डेढ़ साल तक उनकी पत्नी को ब्लैकमेल और उसका रेप करते रहे.

hindustantimes
‘मैं हरियाणा के छत्तर गांव से हूं. पास के गांव जींद की एक लड़की से मेरे रिश्ते की बात चल रही थी. मैं घरवालों की पसंद से शादी करने को राज़ी था, लेकिन एक बार लड़की से मिलना चाहता था. इसलिए एक दिन मैं अपने माता-पिता के साथ उसके घर गया. दोनों परिवारों की मंजू़री के बाद 4 महीने बाद की हमारी शादी की तारीख़ तय हुई. हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में ये परंपरा है कि शादी के चार महीने पहले से आप दुल्हन को देख नहीं सकते. इसलिए हम दोनों फ़ोन पर बातें करने लगे’.
livehindustan

एक दिन फ़ोन पर बात करते हुए उसने कहा कि वो मुझसे कुछ ज़रूरी बात करना चाहती है. इसलिए अपने माता-पिता के साथ एक बार उनके घर आयें. कुछ दिन बाद जब हम उनके घर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वो झूठ के साथ ये शादी नहीं करना चाहती, इसलिए कुछ ज़रूरी बात बताना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ था. ये बात बताते हुए उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने मेरी ओर देखते हुए कहा कि मैं इस रिश्ते के लायक नहीं हूं, इसलिए आप मुझसे शादी न करें तो बेहतर होगा.

thewire
‘ये बात सुनकर मैं थोड़ी देर के लिए हैरान रह गया. मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि उन्हें क्या जवाब दूं. फिर मैंने अपने अंतरआत्मा की आवाज़ सुनी और ठान लिया कि शादी करूंगा तो इसी लड़की से. अगर मैंने इस शादी नहीं की, तो भगवान मुझे माफ़ नहीं करेगा. इसके बाद मैंने दोनों परिवारों के सामने कहा कि मैं इस शादी के लिए तैयार हूं और ये वादा भी करता हूं कि लड़की को न्याय दिलाकर ही रहूंगा. बस इसी दिन से हमारी ये लड़ाई शुरू हो गई थी, जो आज तक चल रही है’.
aajtak

उनके घर से वापस आने के दो हफ्ते बाद ही मैंने उन आठ बलात्कारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की. कानूनी कार्यवाही के लिए कुछ वकीलों को इसकी ज़िम्मेदारी दी. इस बीच मिली कई धमकियों के बावजूद दिसंबर 2015 में हमने शादी कर ली.

hindustantimes

उन आठ लोगों में से एक शख़्स ऐसा भी था, जो किसी किसी ताक़तवर राजनीतिक परिवार से था. शिकायत वापस लेने के लिए वो अक्सर दोनों परिवारों को धमकी देते रहता था. इस दौरान पुलिस ने भी हमारा साथ देने के बजाय मेरे ख़िलाफ़ ही धोखाधड़ी के तीन झूठे मामलों में एफ़आईआर दर्ज कर दी. इन सब मुसीबतों के बावजूद मेरे माता-पिता मेरे और मेरी पत्नी के साथ खड़े थे.

scroll

कुछ समय बाद ज़िला अदालत ने बलात्कारियों को बरी कर दिया. इसके बाद मैं न्याय के लिए उच्च न्यायालय गया. मुकदमा लड़ने के लिए मुझे अपनी कुछ ज़मीन भी बेचनी पड़ी. वकीलों की फ़ीस पर लगभग 14 लाख रुपये ख़र्च करने के बावजूद कुछ हासिल नहीं हुआ. इस दौरान दोनों परिवारों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ी. हमें परिवार के खेती व्यवसाय को छोड़ कर जींद में रहना पड़ा, ताकि मेरी पत्नी अपने माता-पिता के करीब हो सके.

indiatoday

मैं अब कानून की डिग्री भी ले रहा हूं, ताकि अपनी पत्नी का मुकदमा ख़ुद लड़ सकूं. क्योंकि मेरे पास वकीलों की फ़ीस देने के लिए न तो पैसे हैं, न हीं मुझे अब दूसरे वकीलों पर भरोसा है. मेरे कहने पर अब मेरी पत्नी भी कानून की पढ़ाई कर रही है, ताकि हम दोनों मिलकर आरोपियों को सज़ा दिला सकें. इसके लिए मैं अपने पूरे परिवार के साथ जल्द ही चंडीगढ़ शिफ़्ट होने जा रहा हूं. ताकि एक साथ कानून का अभ्यास करे सकें और वापस आकर अपने गांव की महिलाओं की मदद कर सकें.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता विभा बख्शी जल्द ही जितेंदर छत्तर की ज़िंदगी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘सन राइज़’ बनाने जा रही हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं