Autism बीमारी से लड़ रही 12 साल की इस बच्ची ने बनाया तैराकी की दुनिया में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

J P Gupta

तैराकी में एक नया रिकॉर्ड बना है. इस रिकॉर्ड की ख़ासियत ये है कि इसे एक Autism (बीमारी) से पीड़ित 12 साल की बच्ची ने. इस बच्ची का नाम है जिया राय. इसने मुंबई में हुए एक स्विमिंग कॉम्पीटिशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

12 साल की जिया राय ने समुद्र में 14 किलोमीटर की दूरी को सबसे कम समय में तैर कर पूरा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिया ने सुबह 5.40 पर तैरना शुरू किया और रिकॉर्ड 3 घंटे 27 मिनट में पूरा कर दिया. उससे पहले ये रिकॉर्ड स्वीडन के एक लड़के के नाम था, जिसने इतनी ही दूरी को 4 घंटे 21 मिनट में पूरा किया था.

aninews

जिया ने Elephanta Island से Gateway Of India की 14 किलोमीटर की दूरी को Swimming Association Of Maharashtra के अधिकारियों की देख-रेख में पूरा किया. इसके लिए जिया को सम्मानित भी किया गया. जिया का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भी भेजा गया है.

indiannavy

जिया नेवी ऑफ़िसर मदन राय की बेटी हैं. जन्म के 2 साल बाद उसके पिता को पता चला था कि वो Autism की शिकार है. डॉक्टर की सलाह पर जिया को स्विमिंग की ट्रेनिंग दिलाई गई थी. उनका कहना था उनकी लगातार नॉक(मारने) की आदत को सकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है.

indiannavy

इसके बाद जिया के पिता ने उसे तैराकी की ट्रेनिंग दिलवाई. अपनी मेहनत के दम पर जिया आज एक अच्छी तैराक बन चुकी हैं और कई प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीत चुकी हैं. 

इस उपलब्धि के लिए जिया को बहुत-बहुत बधाई.


Lifeसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं