1 साल बाद भी दुनिया की सैर कर रहा है ये शख़्स, लेकिन मां को पैग़ाम देना नहीं है भूला

Sanchita Pathak

Jonathan Kubben Quinonez ने पिछले साल मार्च में जब अपनी नौकरी छोड़ी थी और अपनी कार बेच कर Cuba तक का One-Way टिकट खरीदा, तो उनकी मम्मी को फ़िक्र होने लगी.

1 साल से ज़्यादा वक़्त बीत गया है और Jonathan ने पूरी दुनिया घूम ली है. पर Jonathan की एक ख़ासियत है. वो जहां भी जाते हैं, वहां एक मैसेज के साथ तस्वीर ज़रूर खिंचवाते हैं. मैसेज उनकी मां के लिए होता है, जिसमें लिखा होता है, ‘Mom, I’m Fine.’

हर तस्वीर में वो अपनी मां के लिए पैगाम ज़रूर छोड़ते हैं कि वो ठीक-ठाक हैं. Jonathan बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपनों की कुर्बानी दे देते हैं. ट्रेवलिंग बहुत से लोगों का Passion है, पर इसकी कीमत अदा करने की हिम्मत सभी में नहीं होती.

आप भी देखिए Jonathan की ट्रेवलिंग की बेहतरीन तस्वीरें-

1) मैसेज लिखने का ग़ज़ब अंदाज़

2) अब इतनी सारी लड़कियां हैं कोई भी ख़ुश होगा

3) सेल्फ़ी विद ऊंट

4) अंडरवॉटर ऐडवेंचर मज़ेदार होता है

5) मौत से दूर और ज़िन्दगी से करीब

6) फूंक से ये आदमी नहीं उड़ेगा

7) Cheese Pizza खाकर सभी अच्छे हो जाते हैं

8) मैसेज के साथ ही पीछे का नज़ारा भी देखें

9) मां साथ है तो फ़िक्र की क्या बात है?

10) इन्हें देखकर हॉलीडे पर जाने का मन हो गया यार

11) चलो गहराइयां नापें

12) ये साइड आर्टिस्ट भी ख़ुश है

13) ख़ूबसूरत जगह के लिए आप अपनी गाड़ी बेचेंगे?

14) भैंस की लात से सावधान!

15) मम्मी का बर्थडे है, केक तो बनता है

16) शाही अंदाज़ में मैसेज

17) चाहे मैं कहीं भी हूं, तेरी दुआएं मुझे सलामत ही रखेंगी मां

18) मैं, मां की याद और गधा भी है साथ

19) सोचा नाचने की कोशिश भी कर लूं

20) ध्यान से ये जानवर मैसेज न खा जाए

21) अगर यहां आप ठीक नहीं हैं तो और कहीं ठीक नहीं होंगे

22) टूरिस्ट्स को पैसे तो दिए ही होंगे

23) रोम वाज़ नॉट बिल्ट इन अ डे

24) भाई साहब को हसीनाएं भी मिल ही जाती हैं

25) इस इंसान को सच में मान गए हम

26) ये दुनिया एक नहीं हो सकती?

27) पेड़ से गिर मत जाना बे

28) दादाजी भी ख़ुश हो गए

29) सपनों को छूना कोई इनसे सीखे

30) दोस्ती, यारी और घूमना-फिरना

31) मां, मैंने दुनिया का कोना-कोना देख लिया

32) इस सफ़र पर अकेला ही चला था मैं

33) हाथी भी स्माइल करते हैं?

34) इस इंसान ने कुछ भी नहीं छोड़ा

35) मैसेज टी-शर्ट पर है

36) यहां से दुनिया बहुत ख़ूबसूरत दिखती होगी

37) Surfing सीख लेने की ख़ुशी

38) दुनिया उम्मीद से कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत है

39) अब क्या अंतरिक्ष में जाने का इरादा है

इतनी तस्वीरें देखकर मन तो आपका भी ललचा गया होगा. तो उठाईये अपना Bag pack और निकल पड़िए किसी अंजान सफ़र पर.

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे