कैमरे के आगमन से लेकर 21वीं सदी की शुरुआत तक के भारत की सैर करनी है, तो ये 10 तस्वीरें देख लो

J P Gupta

कैमरे का आविष्कार 19वीं सदी की शुरूआत में हो गया था. तब देश में ब्रिटिश राज था. अंग्रेज़ों ने भारतीय लोगों, शहरों और यहां की वास्तुकला का दस्तावेजीकरण(Documentation) करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था. तब भारतीयों ने भी कैमरे के सामने पहली बार पोज़ दिया था.

चलिए आपको तस्वीरों के ज़रिये कैमरे के आगमन से लेकर 21वीं सदी की शुरुआत तक के भारत की सैर करा देते हैं.  

उदयपुर के महाराजा स्वरूप सिंह, 1860 

एक शिवभक्त, 1870

रीवा के महाराजा वेंकट रमन सिंह , 1899

उदयपुर के महाराजा फ़तेह सिंह,1900.

एक नवविवाहित जोड़ा, 1920

लॉर्ड माउंटबेटन, 1947

कार में बैठी एक फ़ैमिली, 1981

एक कैबरे डांसर, 1984

पिंजरे में कैद एक तोता, 2013 

अयोध्या में अपने बाल संवारता एक बच्चा, 2013

कैसी लगी हमारी ये पेशकश, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं