WhatsApp पर दादी-नानी की कहानियां सुना कर ये ‘कहानीवाली नानी’ जीत रही है सबका दिल

Akanksha Tiwari

एक दौर था, जब हमें दादी और नानी की कहानियां सुने बिना नींद ही नहीं आती थी, लेकिन वक़्त बदलता गया और बदलते ज़माने के साथ दादी-नानी की कहानियां भी कहीं लुप्त हो गईं.

लेकिन किसी की वजह से एक बार फिर हम सब दादी-नानी की कहानियों का लुफ़्त उठा सकते हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने.

मिलिए बेंगलुरु की रहने वाली सरला मिनी से. ये पेशे से एक रिटायर्ड टीचर हैं, साथ ही इन्होंने दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान में स्तानक भी किया हुआ है. थोड़ा ठहरिए हम मुद्दे से बिल्लुक नहीं भटके हैं, ये कोई आम महिला नहीं, बल्कि यही वो महिला हैं जो आज कल दादी-नानी की कहानियों कि वजह से खूब चर्चा में हैं.

WhatsApp के ज़रिए परंपरागत कहानियां सुनाने वाली सरला मिनी, देश-दुनिया के करीब 6 हज़ार से अधिक बच्चों की फ़ेवरेट बन चुकी हैं. दरअसल, कुछ समय पहले तक सरला अपने भतीजे-भतीजियों को कहानियां रिकॉर्ड कर, WhatsApp पर भेजा करती थी. अपनी भतीजी पारुल से प्रोत्साहन मिलने के बाद, सरला मिनी WhatsApp पर अपनी कहानियां भेजने लगी और इसी के साथ जन्म हुआ ‘कहानीवाली नानी’ का और देखते ही देखते सरला मिनी ‘कहानीवाली नानी’ के नाम से चर्चित हो गईं.

The Hindu से बातचीत के दौरान सरला बताती हैं, ‘मैं दुनिया भर की बहुत सारी किताबें पढ़ती हूं, उसके बाद स्क्रिप्ट पर काम करती हूं. साथ ही मैं स्क्रिप्ट अपने भतीजे-भतीजियों को भेजकर उनकी सलाह भी लेती हूं. फिर वो जो भी कमी बताते हैं उन पर काम करती हूं.’

‘कहानीवाली नानी’ की ये कहानी 8 मिनट की होती है. कहानियां हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं. 4 महीने पहले ही जन्म लेने वाली ‘कहानीवाली नानी’ को यूके, यूएस, दुबाई, नाईजीरिया, स्विटज़रलैंड और ऑस्ट्रेलिया के करीब 6 हज़ार लोग Subscribe चुके हैं.

इन कहानियों के ज़रिए सरला मिनी उन तमाम बच्चों को उनके दादा-दादी से जोड़ना चाहती हैं, जिन्होंने अपना बचपन दादा-दादी के बिना गुज़ारा. ये कोशिश बच्चों और उनके ग्रैंडपैरेंट्स को करीब लाने की भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं