इश्क़ की कहानी को इंक़लाब की ज़बानी कहने का हुनर था कैफ़ी आज़मी में

Sumit Gaur

शादी या पार्टी में आपने ‘ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं’ गाना, तो सुना ही होगा. अगर थोड़ा-बहुत फ़िल्मों के दीवाने हैं, तो आप झट से ये बता देंगे कि ये ‘हीर-रांझा’ फ़िल्म का गाना है. ये वही फ़िल्म है, जिसकी कहानी के डायलॉग कैफ़ी आज़मी ने लिखे हैं. शायद ये कैफ़ी आज़मी की क़लम का ही कमाल था, जिसने आग हस्र कश्मीरी की तरह ही संवादों को कविताओं के रूप में कहा. 14 जनवरी 1919 को पैदा हुए कैफ़ी की क़लम में हीर को रांझा से मिलाने की ताक़त थी, तो वो मजदूरों का बिगुल बन कर इंक़लाब लाना भी बखूबी जानती थी. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनकी कविताओं की कुछ लाइनें आपके बीच लेकर आये हैं, जिन्हें पढ़ कर आप भी एक बार कैफ़ियात की दुनिया में खो जाना चाहेंगे. 

1.

2. 

3. 

 4.

5. 

6. 

 7.

 8.

 9.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं