7वीं सदी में एक चट्टान को काटकर बनाया गया ये शिव मंदिर, वास्तुकला का अदभुत नमूना है

J P Gupta

महाराष्ट्र के औरंगाबाद की 34 एलौरा की गुफ़ाओं में से सबसे अदभुत है कैलाश मंदिर. इस मंदिर का वास्तु पूरे संसार में सबसे भिन्न है. इसे राष्ट्रकूट वंश के राजा कृष्ण ने 7वीं सदी में बनवाया था. Archaeologists(पुरातत्वविद) इस बात को लेकर आश्चर्यचकित हैं कि उस जमाने में इस तरह का आर्किटेक्ट बनाया कैसे गया. जबकि उस समय ऐसी तकनीक आई ही नहीं थी.

मॉर्डन इंजीनियर्स का कहना है कि आज के ज़माने में वास्तुकला के इस तरह के अदभुत मंदिर को बनाने में साल नहीं, सदियां लग जाएंगी. जबकी प्राचीन काल में इसे बनाने में सिर्फ़ 18 साल लगे थे. इसके पीछे वो तर्क देते हैं कि इस तरह की तकनीक का कोई सिरा भारत में कही भी उपलब्ध ही नहीं है.

भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया है. कहते हैं कि इसे हिमालय के कैलाश का रूप देने का भरपूर प्रयास किया गया है. इसीलिए इसे कैलाश मंदिर भी कहा जाता है.

इस मंदिर को करीब 40 हज़ार टन वज़नी चट्टान को काटकर 90 फुट ऊंचा मंदिर बनाया गया. इस मंदिर में सामने नंदी विराजमान है और उसके दोनों ओर विशालकाय हाथी और स्तंभ खड़े हैं. कैलाश मंदिर में विशाल और भव्‍य नक्काशी की गई है.

औरंगाबाद से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये मंदिर. इसकी ख़ासियत ये है कि इसे ऊपर से नीचे की ओर बनाया गया, जबकि आजकल इमारतों का निर्माण नीचे से ऊपर की ओर किया जाता है.

साथ ही इसमें ईंट और पत्थरों को बिना सिर्फ़ एक चट्टान को काटकर बनाया गया है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इस मंदिर के रहस्य को सुलझा नहीं पाए हैं. इसे देख कर हमें ये एहसास होता कि हमारे पूर्वज वास्तुकला के कितने बड़े जानकार थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं