कारगिल के युद्ध को भले ही काफ़ी वक़्त बीत चुका है, पर आज भी इस युद्ध की गौरव गाथाएं हर भारतीय की ज़बान पर ताज़ा हैं. पाकिस्तान के नापाक इरादों की धज्जियां उड़ाते हुए इंडियन आर्मी ने न सिर्फ़ कारगिल पर भारत का तिरंगा लहराया, बल्कि एक इतिहास भी लिखा. इंडियन आर्मी द्वारा लिखे गए इतिहास की झलक, आज हम आपको तस्वीरों के रूप में दिखा रहे हैं, जिसे देख कर आप भी भारतीय होने पर गर्व करने लगेंगे.
घरों को छोड़ कर सरहद की तरफ़ जाते जवान.
पहाड़ों के बीच से अपने सफ़र की शुरुआत करता एक कारवां.
मुश्किलों को चौराहे पर छोड़ते हुए.
दुश्मनों के नापाक इरादों को मिटाते हुए.
सरहद पर पहरेदारी करता एक जवान.
लोहे के चने चबवाने को तैयार भारतीय जवान.
हवा में भी देश के लिए लड़ने को तैयार इंडियन आर्मी.
जंग के मैदान की कुछ तस्वीरें.
इस दौरान भी जवानों ने प्रार्थना और खाने के लिए वक़्त निकाला.
अपने घायल साथियों का ख़्याल रखते जवान.
आख़िरकार वो क्षण, जब भारत ने अपना परचम लहराया.