जिस अनोखे अंदाज़ से ये टीचर बच्चों को पहाड़े याद करा रहा है, वो सच में क़ाबिल-ए-तारीफ़ है

Akanksha Tiwari

एक समय था जब ग़लती करने पर स्कूल के टीचर डंडों से बच्चों की पिटाई कर दिया करते थे. पर धीरे-धीरे वक़्त बदलता गया और टीचरों का पढ़ाने का अंदाज़ भी बदल गया. सच बताना स्कूल में सबसे ज़्यादा डांट और मार मैथ्स टीचर से खाई है न. ख़ैर, छोड़ो उस भयानक पल को भी याद करके क्या फ़ायदा, लेकिन हां कश्मीर के इस गुरु को देखने के बाद आप ये ज़रूर कहेंगे कि भाई हमारे समय में आप कहां थे?

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक टीचर अनोखे अंदाज़ में क्लास के बच्चों को गणित की टेबल याद करा रहा है. छोटी सी क्लिप में बच्चों को हंसते-हंसते पढ़ते देख ऐसा लग रहा है, मानों वो स्कूल में नहीं किसी पिकनिक स्पॉट पर मौजूद हों.

हालांकि, वीडियो देखकर ये पता नहीं लगाया जा सका कि ये कश्मीर के किस स्कूल का है और अध्यापक का नाम क्या है, लेकिन जिस तरह से ये मैथ्स गुरु बच्चों को क्लास में पहाड़े याद करने का तरीका बता रहा है, वो काफ़ी मज़ेदार है.

इस टीचर के अनोखे अंदाज़ की सोशल मीडिया पर भी काफ़ी प्रशंसा की जा रही है और भारी तादाद में लोग वीडियो पर री-ट्वीट भी कर रहे हैं.

वाकई आज के युग में पढ़ाई के अलग-अलग तरीके देख कर मन को ख़ुशी हुई. साथ ही अंजान गुरु को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार. 

Source : Twitter

Feature Image Source : Storypic

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं