Keplar नाम के शक्तिशाली टेलीस्कोप ने ढूंढ निकाले 20 ऐसे ग्रह, जिन पर जीवन की प्रबल संभावना हो सकती है

Vishu

वैज्ञानिकों ने केप्लर स्पेस टेलीस्कोप की मदद से 20 ऐसे नए ग्रह खोज निकाले हैं, जिन पर जीवन की संभावना हो सकती है. केप्लर के टीम लीडर जेफ़ कफ़लिन ख़ासतौर पर एक ग्रह को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

इनमें से जिस ग्रह पर सबसे अधिक जीवन की संभावना मौजूद है, उसका नाम KOI-7923.0 बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस ग्रह पर जीवन की प्रबल संभावना हो सकती है. इस ग्रह पर एक साल 395 दिनों का होता है और हमारी पृथ्वी की तुलना में इसका आकार 97 प्रतिशत है. हालांकि, ये पृथ्वी की तुलना में थोड़ा ज़्यादा ठंडा है और इसका कारण सूरज से इसकी दूरी बताई जा रही है.

इस क्षेत्र का तापमान भी धरती के ट्रुंडा क्षेत्रों जैसा ही है मतलब इस क्षेत्र का तापमान साइबेरिया जितना ठंडा हो सकता है लेकिन यहां भी जीवन की संभावना तो मौजूद ही है. केप्लर प्रोजेक्ट के टीम लीडर जेफ़ कफ़लिन को इस ग्रह पर इतना विश्वास है कि वो चाहते हैं कि इस ग्रह की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से तलाशने के लिए यहां स्पेस यान भेजा जा सकता है.

हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम का कहना था कि कुछ और जानकारियां हासिल हो जाने के बाद ही इस मामले में कोई भी सधी हुई राय बनाई जा सकती है, लेकिन इतना ज़रूर है कि इस रिपोर्ट के बाद धरती से बाहर जीवन की संभावनाओं को एक बल ज़रूर मिला है.

Source: Express.co.uk

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं