हम पैंडमिक, लॉकडाउन और कोविड-19 के साथ नॉर्मल लाइफ़ जीना सीख रहे हैं. घर पर बैठे-बैठे हम क्या करें ये सोच रहे थे, प्लान कर रहे थे और कल से पक्का कुछ नया करेंगे कह रहे थे और केरल की एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलेगी.
आरती ने 3 महीने में 350 ऑनलाइन कोर्स ख़त्म किए. MES College में MSc की छात्रा आरती ने ‘Coursera’ प्लेटफ़ॉर्म पर अपना नाम दर्ज़ करवाया था. आरती को University of Record Forum (URF) से वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला.
मेरी कॉलेज फ़ैकल्टी ने मेरा परिचय ऑनलाइन कोर्स से करवाया. ऑनलाइन कई कोर्स उपलब्ध हैं. सबके ड्यूरेशन और करीकुलम अलग होते हैं. मेरे कॉलेज प्रिंसिपल के समर्थन और Coursera के Coordinator, क्लास ट्यूटर की मदद से मैंने कुछ ही हफ़्तों में कई कोर्स ख़त्म कर लिए.
-आरती रघुनाथ
आरती ने John Hawkins University, Technical University of Denmark (DTU), University of Virginia, State University of New York, University of Colorado Boulder, University of Copenhagen, University of Rochester, Emory University और Coursera Project Network द्वारा ऑफ़र किए गए कोर्स पूरे किए.