वज़न घटाने का बेहद असरदार तरीका है Ketogenic डाइट, साधारण डाइट से है बहुत अलग

Komal

समाज में मोटापे को अनाकर्षक माना जाता है, इसलिए हर कोई अच्छी डाइट लेकर वज़न घटाना चाहता है. इसी काम के लिए आजकल केटोजेनिक डाइट चलन में है, जो साधारण डाइट से काफ़ी अलग होती है. 

क्या है KETOSIS?

केटोजेनिक डाइट में ज़्यादा Fat और कम Carbs होते हैं. इसमें पोषक तत्वों का अनुपात कुछ इस तरह होता है, 70 से 80 प्रतिशत Healthy Fats, 10 to 20 प्रतिशत प्रोटीन और 5 प्रतिशत Carbohydrates. जब शरीर में Glucose या प्रोटीन कम होते हैं और Fat ज़्यादा, तब Ketosis की प्रक्रिया शुरू होती है.

इस प्रक्रिया में Fat से एनर्जी बनने लगती है. शरीर में Ketones बनने से इंसान खाना कम खता है पर शरीर से प्रोटीन कम नहीं होता. Ketones से शरीर को एनर्जी मिलती रहती है और इंसान को भूख भी नहीं लगती.

Zcache

केटोजेनिक डाइट कैसे अलग है साधारण Weight Loss डाइट से?

ये बाकी डाइट्स से ज़्यादा असरदार होती है. ये भूख लगाने वाले हार्मोन ‘Ghrelin’ पर काम करती है. जब भी हम खाना खाते हैं, इस हार्मोन की मात्र शरीर में कम हो जाती है. साधारण डाइट में ये हार्मोन उसी मात्रा में बनता रहता है और इंसान को भूख लगने लगती है, जबकि कीटोनिक डाइट में ऐसा नहीं होता. इस डाइट के ज़रिये एक आदमी 450 kcals और एक औरत 150 kcals अतिरिक्त कैलोरी हर दिन घटा सकती है.

Balancedmixedplate

शुरू में इसे अपनाने में परेशानी ज़रूर होती है, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाता है. आजकल लोगों की खाने-पीने की आदतें ऐसी हैं कि ज़्यादातर लोगों को आसानी से मोटापा चढ़ जाता है.

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल, मेवे, मछली जैसी चीज़ों को डाइट में शामिल कर के और Sugar व Carbs को अलविदा कह कर, आप ख़ुद को फ़िट रख सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं