सालों से ये मुस्लिम परिवार मना रहा है हिंदुओं का त्योहार, हर व्यक्ति को इनसे सबक लेना चाहिए

Akanksha Tiwari

भारत एक ऐसा देश है जहां हर समुदाय के लोग रहते हैं. यहां हर समुदाय के लोगों को बराबर का प्यार और सम्मान दिया जाता है.

मध्यप्रदेश के कसरावद (खरगोन) में स्थित बड़ग्राम के एक मुस्लिम परिवार ने धार्मिक एकता की एक ऐसी ही मिसाल पेश की है, जिसे जानने के बाद हर शख़्स का दिल खुश हो जाएगा. बड़ग्राम के लोगों भी इस परिवार का पूरी तरह साथ देते हैं.

इस गांव में होने वाली गड़गौर पूजा में इंदल वालिद व बशीर खान का पूरा परिवार शामिल होता है, बल्कि रीति-रिवाज़ के साथ पूरे गांव में माता का रथ निकालकर पूजा भी करता है.

गणगौर पूजा के दिन जोड़ों को भोजन करा उसका प्रसाद बटवाया जाता है. इसके बाद माता के रथों का विर्सज़न कर दिया जाता है. ये मुस्लिम परिवार हर साल घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र देकर पूजा के लिए आमंत्रित भी करता है.

3 अप्रैल को गणगौर पूजा के अवसर पर धूमधाम से गोविंद पटेल के घर से रथों को नर्मदा तट तक ले जाया गया. यहां हिंदू रीति-रिवाज़ से पूजन कर इंदलभाई ने सपरिवार माता के रथों को अच्छे से सजाया, फ़िर माता के जयकारों के साथ नाचते-गाते रथों को घर ले गए.

Source : naidunia

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं