उम्र 2 साल भी नहीं लेकिन चढ़ जाता है कहीं भी, लगता है इसने चढ़ने की ट्रेंनिंग मोगली ने दी है

Akanksha Thapliyal

वो बचपना ही क्या, जिसमें कोई शैतानी न करे. भले ही बच्चे मां-बाप की नाक में दम कर देते हों, लेकिन बाद में उनकी यही शरारतें याद रहती हैं. Leo की मम्मी भी उसकी शैतानियों से परेशान रहती है. वो अपनी मां को चैन से बैठने नहीं देता. कुछ दिनों पहले Leo की मम्मी ने उसके कमरे के बाहर से लॉक लगा दिया, ताकि वो बाहर न ज सके, लेकिन उसने अपने घरवालों को हैरान कर दिया.

 

छोटू सा Leo थोड़ी ही देर में दरवाज़े को फांद कर बाहर आ गया.

 

 

 

 

उसकी मम्मी कहती है कि उसे चढ़ना बहुत पसंद है और इतनी सी उम्र में न तो उसे चढ़ने में डर लगता है और न ही आजतक चढ़ने हुए वो कभी गिरा है. Leo ने 6 महीने में ही इधर-उधल चढ़ना शुरू कर दिया था और अब तो वो किसी भी पालने, ऊंची चियर से बाहर आ जाता है.

 

इस केज जैसे दरवाज़े को भी उसने 10 मिनट में क्रॉस कर लिया. पहले उसने बड़े आदमियों की तरह दरवाज़े के डंडों पर ग्रिप बनाई और फिर जल्दी से दूसरी साइड आ गया.

उसकी मम्मी उसे बन्दर कहती है और बोलती है कि वो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत ताकतवर है. वो 4 महीने का था, तब से चीज़ें उठाने लग गया था. मैं बहुत खुस हूं कि मैंने इतने स्ट्रॉन्ग बच्चे को जन्म दिया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं