मिस्र के पिरामिड की तरह, San Francisco में मिली 19वीं शताब्दी से Preserve की गयी एक बच्ची की लाश

Akanksha Thapliyal

किसी भी इंसान को मौत के बाद एक सम्मानजनक अंतिम संस्कार का अधिकार है. ये बात हर धर्म में लिखी है कि नए जीवन के आगमन की तरह ही इन्सान की विदाई भी समानजनक तरीके से होनी चाहिए.

1800 में एक छोटी बच्ची की मौत के बाद उसे ऐसे ही सम्मानपूर्वक एक कॉफ़िन में दफ़नाया गया था. इस बच्ची का सम्बन्ध उस समय के एक रसूखदार परिवार से था. इसका नाम फिर से सामने इसलिए आया है, क्योंकि सालों पहले दफ़नाई गयी ये बच्ची, अपने कॉफ़िन में अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित है.

इस बच्ची की बॉडी, San Francisco के एक घर के नीचे से मिली. ये बॉडी, ब्रोंज़ के एक ताबूत में बंद थी. इस बच्ची का नाम Edith Howard Cook है और इसकी आइडेंटिटी का पता तब चला, जब Cook खानदान के एक जीवित व्यक्ति के DNA से इसके सैंपल को मैच किया गया.

कहा जा रहा है कि Edith की मौत अपने तीसरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही कुपोषण की वजह से हुई थी. Edith की बॉडी पर लैवेंडर और रोज़ के फूल रखे गये हैं और उसने Lace की फ्रॉक पहनी हुई है.

इतने सालों तक इस तरह से Preserved बॉडी को देखने के बाद सभी काफ़ी चकित थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं