देश का पहला हैंड ट्रांसप्लांट, एक्सीडेंट में दोनों हाथ खो चुकी लड़की की ज़िन्दगी में लौटी ख़ुशियां

Akanksha Tiwari

कुछ लोग मौत को काफ़ी करीब से देखने के बाद भी ज़िंदगी जीना नहीं छोड़ते, ऐसे ही लोगों में 19 साल की श्रेया सिद्दनागौड़ भी है. दरअसल, बीते साल श्रेया पुणे से मनीपाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए सफ़र कर रही थीं, अचानक बस एक्सीडेंट में वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गई, हादसे में श्रेया के दोनों हाथ भी बेकार हो गए थे.

इतने बड़े हादसे का शिकार होने का बावजूद भी श्रेया ने ज़िंदगी से हार नहीं मानी और ठीक एक साल बाद, कोच्चि के डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथों का सफ़ल ऑपरेशन कर, उसे नया जीवनदान दे दिया.

अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए श्रेया कहती हैं, ‘मुझे अपनी हालत पर विश्वास नहीं हो रहा था, एक पल के लिए तो मानों मेरी दुनिया ही ख़त्म हो गई, लेकिन जैसे ही मेरी मां ने मुझसे ये बताया कि भारत में तुम्हारा हैंड ट्रांसप्लांट सफ़ल रहा, उस वक़्त मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. सर्जरी के बाद मुझे ताकत और आशा मिली, मेरी विकलांगता अस्थायी दिख रही है. एक दिन मैं फिर से सामान्य जीवन जी पाउंगी.’

हैंड ट्रांसप्लांट Amrita Institute Of Medical Sciences के Plastic And Reconstructive Surgery Department हेड डॉक्टर Subrahmania Iyer के नेतृत्व में किया गया. इस ऑपरेशन में 20 सर्जन और 16 एनस्थेटिस्ट शामिल थे, करीब 13 घंटों की मशक्कत के बाद डॉक्टर श्रेया को उसकी ख़ुशियां वापस लौटाने में कामयाब रहे. 

फ़िलहाल श्रेया को अस्पताल से छुट्टी दे गई है, हम आशा करते हैं कि आने वाले एक डेढ़ साल में श्रेया सामान्य ज़िंदगी जीने लगेगी.

सफ़ल सर्जरी के बाद श्रेया ने डोनर सचिन और उसके परिवारों, अस्पताल और डॉक्टर्स का शुक्रिया भी अदा किया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं