हमारे मम्मी पापा हमेशा ही हमारी पहली डेट को लेकर रोमांचित रहते हैं और ऐसा ही कुछ बच्चों के साथ है वो भी मम्मी पापा की डेट्स के बारे में जानने को इच्छुक होते हैं. ट्रूलीमेडली ने जब कुछ मम्मी पापा व कुछ बच्चों से ये सवाल पूछा कि क्या आपने डेट की थी तो उनके जवाब सच में लाजवाब ही थे बॉस.