लोगों को चौंका रही है दिहाड़ी मज़दूर की फ़ौलादी बॉडी, जिसका सीक्रेट है रोटी, नमक और मेहनत

Akanksha Tiwari

आज कल के लोग पहले की अपेक्षा ज़्यादा फ़िटनेट फ़्रीक हो गये हैं. इसलिये हर कोई अच्छी बॉडी और मसल्स बनाने की कोशिश में लगा रहता है. बॉडी-शॉडी बनाने के लिए लोग जिम जाने के साथ-साथ अच्छी डाइट पर भी ध्यान देते हैं. कुल मिलाकर आज की तारीख़ में अगर अच्छी बॉडी चाहिये, तो जेब ढीली करने को तैयार रहिये.

gq

अब मिलिये उस शख़्स से जिसकी बॉडी सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक है. तस्वीर देख कर दंग हैं न! हैरानी वाली बात ये है कि इस बॉडी के लिये इस बंदे ने एक भी रुपये एक्सट्रा खर्च नहीं किये हैं. सत्यप्रकाश पांडे द्वारा क्लिक की गई ये फ़ोटो एक दिहाड़ी मजदूर की है.

IndiaTimes

दिहाड़ी मज़दूर ने ये बॉडी सूखी रोटी, नमक, लहसुन, मिर्च और प्याज़ खा कर बनाई है. इसके साथ ही उसकी इस फ़िटनेस का क्रेडिट मेहनत और पसीने को जाता है.  

TV9

दिनभर मेहनत से काम करना और शाम को मेहनत की कमाई वाली दो रोटी खाना ही मजदूरी की मज़बूत बॉडी का सीक्रेट है. 

TV9

फ़ौलादी शरीर के लिये हज़ारों रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ़ मेहनत की ज़रूरत होती है. समझे न!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं