उसके पास लॉटरी का टिकट लेने के पैसे तक नहीं थे. दोस्त से पैसे उधार मांगे और जीत गया डेढ़ करोड़

Ravi Gupta

कहते हैं भगवान अगर किसी को कुछ देता है, तो छप्पड़ फाड़ कर देता है.

‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़कर’.

Firstpost

ऐसी ही किस्मत चमकी है पंजाब के एक मज़दूर की. वो मज़दूर, जो दिन में मुश्किल से रोज़ की रोटी जुटाता था. उसने लॉटरी में 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए. इसे किस्मत का खेल ही कहा जा सकता है कि उसके पास लौटरी ख़रीदने तक के पैसे नहीं थे, उसने 200 रुपये उधार लेकर लॉटरी ख़रीदी थी.

Fortune

पंजाब के संगरूर ज़िले के मांडवी गांव का रहने वाला मनोज कुमार अपनी लॉटरी निकलने से ख़ुद अचंभे में है. 29 अगस्त को पंजाब में जब ‘राखी बंपर’ लॉटरी का रिज़ल्ट आया, तो हर कोई अचरज में था. ख़ुद मनोज कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी लॉटरी जीत सकते हैं. मनोज ने कहा कि अब इस पैसे से उनके घर की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं