पालतू कुत्ते को अपना बता कर, बुरी तरह मारते हुए ज़बरदस्ती अपने साथ ले जाता देखा गया है ये आदमी

Komal

“घूम रहे हैं यार सुबे पान बजे से. नंगे पैर. देख रहेओ? मारेंग नहीं यार?” ये शब्द हैं उस इंसान के जो एक पालतू दिखने वाले कुत्ते को चेन से घसीटता हुआ और उसे बेरहमी से पीटता हुआ ले जा रहा था. ये वीडियो RJ पूरब ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर शेयर किया है. इसे देख कर किसी को भी समझ आ सकता है कि जिस कुत्ते को ये आदमी अपना बता कर घसीट रहा है, वो इसका तो नहीं है. जब इस आदमी से इस कुत्ते का नाम पूछा गया, तो इससे जवाब देते भी नहीं बना.

ये वीडियो कानपुर के बड़ा चौराहा पर स्थित उर्सला अस्पताल के पास बनाया गया है. वहीं ये आदमी इस कुत्ते को ज़बरदस्ती अपने साथ ले जाते देखा गया था. वीडियो में ये आदमी कह रहा है कि उसे वीडियो बनाये जाने, फ़ोटो खींचे जाने या पुलिस को सूचित किये जाने का कोई डर नहीं है.

ज़ाहिर है कि इसे यकीन है कि जानवर के साथ बदसलूकी करने के लिए इसे कोई नहीं पकड़ेगा. इस आदमी को भले ही कोई डर न हो, लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो जानवरों के लिए भी उतने ही संवेदनशील होते हैं. इस कुत्ते के असली मालिक, इसे पालने वाले भी इसके लिए यकीनन चिंतित होंगे.

आज समय ऐसा आ गया है कि हर कमज़ोर और लाचार का लोग फ़ायदा उठाना चाहते हैं. क्या आदमी, क्या औरत और क्या जानवर, आज कोई भी सुरक्षित नहीं है. आपसे हमारी अपील है कि इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें, ताकि इस लेब्राडोर को इसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके और इसके साथ बदसलूकी कर रहे आदमी से इसे बचाया जा सके.

Source:  Facebook

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं