सिंगल यूज़ प्लास्टिक को 3 साल पहले ही बैन कर चुका ये गांव है इंडिया का एक फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट

J P Gupta

पीएम मोदी ने इस गांधी जयंती से लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है. लेकिन प्लास्टिक हमारी ज़िंदगी में इस कदर पैर पसार चुका है कि उसे छोड़ने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे लोगों को सिक्किम के एक गांव से सीख लेनी चाहिए, जिसने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है.

tourmyindia

एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में हर साल तक़रीबन 6.5 मिलियन टन प्लास्टिक इस्तेमाल किया जाता है. इसमें से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का हिस्सा 45 फ़ीसदी होता है. ये प्लास्टिक एक बार इस्तेमाल होने के बाद सीधा कचरे के डिब्बे में नज़र आती है.

bcmtouring

इस तरह ये प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने की कोशिश में सबसे बड़ी बाधा है. इस बाधा को दूर करने की इच्छाशक्ति दिखाई है, सिक्किम के गांव लाचुंग(Lachung) ने. यहां के लोगों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है.

फ़ेमस टूरिस्ट प्लेस होने के चलते यहां पर लोग अकसर पानी की बॉटल, प्लास्टिक के चम्मच, जैसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक लेकर आते हैं. ऐसे लोगों को पहले ही एक चेक पॉइंट पर तलाशी लेकर उन्हें इनका इस्तेमाल न करने की जानकारी दे दी जाती है.

bbc

अगर फिर भी कोई टूरिस्ट ऐसा करता पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. ये नियम इस गांव के लोगों ने 3 साल पहले बनाया था. गांव के सभी लोग इसका पालन करते हैं. यही नहीं, गांव वाले सिंगल यूज़ प्लास्टिक को घर में फिर से किसी न किसी रूप में इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

bbc

सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बैन करने की मुहिम को अगर सफ़ल बनाना है, तो हमें इस गांव से सीखना होगा. अगर पूरा देश ठान ले कि उन्हें सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करना है, तो इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.

यहां देखिए वीडियो: 

इस बारे में आपका क्या ख़्याल है, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं